श्रीनगर, 25 जुलाई . अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक लगभग 3.52 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं. Friday को 2,896 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि 3 जुलाई से शुरू हुई यात्रा के 21 दिनों में ही तीर्थयात्रियों की संख्या 3.50 लाख के अनुमानित आंकड़े को पार कर गई.
अधिकारियों ने बताया कि 2,896 यात्रियों का एक और जत्था Friday को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से सुरक्षा काफिलों के साथ रवाना हुआ. 790 यात्रियों को लेकर 42 वाहनों का पहला काफिला सुबह 3:30 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ, जबकि 2,106 यात्रियों को लेकर 75 वाहनों का दूसरा काफिला सुबह 4:18 बजे पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ.
पारंपरिक पूजा के लिए ‘छड़ी मुबारक’ (भगवान शिव की पवित्र गदा) Friday को हरि पर्वत स्थित ‘शारिका भवानी मंदिर’ में ले जाया जाएगा. इससे पहले, महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में साधु-संत Thursday को पारंपरिक पूजा के लिए ‘छड़ी मुबारक’ (भगवान शिव की पवित्र गदा) को श्रीनगर के ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर लेकर गए. यह पूजा हर साल हरियाली अमावस्या (श्रावण अमावस्या) के अवसर पर की जाती है, जो प्राचीन परंपरा का हिस्सा है.
‘छड़ी मुबारक’ 4 अगस्त को श्रीनगर के दशनामी अखाड़ा मंदिर से गुफा मंदिर की ओर अपनी अंतिम यात्रा शुरू करेगी और 9 अगस्त को पवित्र गुफा मंदिर पहुंचेगी, जो यात्रा का आधिकारिक समापन होगा.
अधिकारियों ने इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए व्यापक बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है, क्योंकि यह यात्रा 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हो रही है. पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन मैदान में कथित तौर पर धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या की थी.
अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस के अलावा सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 180 अतिरिक्त कंपनियां तैनात हैं. सेना ने इस साल तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए 8 हजार से अधिक विशेष कमांडो तैनात किए हैं.
यह यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी और 38 दिनों के बाद 9 अगस्त को समाप्त होगी. श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ मंदिर तक पारंपरिक पहलगाम मार्ग या छोटे बालटाल मार्ग से पहुंचते हैं. पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वाले लोग चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी से होकर गुफा मंदिर तक पहुंचते हैं और 46 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करते हैं. इस यात्रा में तीर्थयात्री को गुफा मंदिर तक पहुंचने में चार दिन लगते हैं.
छोटे बालटाल मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है और दर्शन करने के बाद उसी दिन आधार शिविर लौटना पड़ता है.
–
डीसीएच/
The post 21 दिनों में 3.52 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा appeared first on indias news.
You may also like
आज शनिवार को इन 7 राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, वीडियो राशिफल में विस्तार से देखे सभी राशियों का भविष्यफल
IND vs ENG: जोफ्रा ऑर्चर की गेंद से हवा में उड़ा स्टंप, दूर जा दिरा, फिर इंग्लैंड गेंदबाज ने जश्न में मारी लात, देखें Video
Aaj Ka Panchang: सावन मास की द्वितीया तिथि पर शुक्र-चंद्र का शुभ योग, लीक्ड वीडियो में जानें आज के व्रत, मुहूर्त और राहुकाल
टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, सूर्या होंगे कप्तान
Foreign Currency Reserve: लगातार तीसरे सप्ताह घटा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, सोने का तो बढ़ गया