Mumbai , 7 नवंबर . Bollywood म्युजिक की दुनिया में जब भी दमदार आवाज और स्टाइल की बात होती है, तो सबसे पहले नाम ऊषा उत्थुप का आता है. उनके गाने सिर्फ लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. ऊषा अपनी दमदार आवाज के साथ कांजीवरम साड़ी, बड़ी गोल बिंदी और बालों में फूलों के गजरे से जानी जाती हैं.
कांजीवरम साड़ी, बड़ी गोल बिंदी और बालों में फूलों का गजरा पहनने वालीं ऊषा का करियर शानदार रहा है, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उन्होंने सफलता के लिए कितना संघर्ष किया था. शुरुआत में वह नाइट क्लब में गाना गाती थीं, जिसके लिए उन्हें मात्र 750 रुपए मिलते थे.
ऊषा उत्थुप का जन्म 8 नवंबर 1947 को Mumbai के एक तमिल परिवार में हुआ था. उनके पिता, वैधनाथ सोमेश्वर सामी, Police विभाग में कार्यरत थे, जिसकी वजह से उनका परिवार काफी अनुशासित था. उनका लगाव बचपन से ही संगीत के प्रति रहा. घर में रेडियो पर बड़े गुलाम अली खान जैसे कलाकारों के गीत सुनना उनकी आदत में शामिल था. उनकी संगीत में रुचि इतनी गहरी थी कि केवल नौ साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला स्टेज शो परफॉर्म किया.
ऊषा ने कभी भी संगीत की ट्रेनिंग नहीं ली. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि बचपन में म्यूजिक टीचर ने उनकी भारी आवाज के कारण उन्हें क्लास से निकाल दिया था, लेकिन यही आवाज उनके करियर की सबसे बड़ी ताकत बन गई.
20 साल की उम्र में उन्होंने नाइट क्लबों में गाना शुरू किया. शुरुआती दिनों में उन्हें केवल 750 रुपए मिले. बाद में यह बढ़कर 1500 रुपए महीने हो गए, उस दौर में इतनी रकम सैलरी के तौर पर मिलना किसी फीमेल सिंगर के लिए बेहतर माना जाता था.
उनकी मेहनत और अनोखी शैली ने उन्हें जल्दी ही इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. देव आनंद ने उन्हें ‘बॉम्बे टॉकीज’ में गाने का मौका दिया, जहां उन्होंने शंकर-जयकिशन के साथ इंग्लिश गाना गाया. इसके बाद उन्हें लगातार फिल्मों में गाने के ऑफर मिलने लगे. ऊषा उत्थुप ने आरडी बर्मन, बप्पी लहरी और एआर रहमान जैसे दिग्गज संगीतकारों के साथ काम किया और ‘दम मारो दम’, ‘वन टू चा चा चा’, ‘हरे राम हरे कृष्ण’, ‘महबूबा’ जैसे गानों में अपनी आवाज दी. उनके गाने आज भी लोगों के जुबान पर हैं और कई बार रेडियो और पार्टियों में सुनाई देते हैं.
ऊषा उत्थुप सिर्फ एक गायक ही नहीं, बल्कि एक स्टाइल आइकॉन भी रही हैं. उनकी पॉप सिंगिंग, इंडियन क्लासिकल का मिश्रण, और शानदार व्यक्तित्व ने उन्हें India की पॉप सिंगिंग क्वीन बना दिया. उन्होंने ‘India की शान: सिंगिंग स्टार सीजन 2’ जैसे रियलिटी शो में जज के रूप में भी काम किया.
–
पीके/एएस
You may also like

पाकिस्तान के F-16 विमानों पर परमाणु बम देखे... पूर्व अमेरिकी अधिकारी का सनसनीखेज खुलासा, बोले- इंदिरा गांधी से हुई 'गलती'

बीएसएफ, आरपीएफ ने तस्कर को किया गिरफ्तार, 30 लाख रुपए का सोना जब्त

राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू को धरातल पर मूर्त रूप दें : मुख्य सचिव सुधांश पंत

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम और चिकित्सा मंत्री खींवसर ने की बजट घोषणाओं की समीक्षा

राजस्थान के पूर्व विधायक गिरिराज मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं




