नई दिल्ली, 1 जुलाई . गुजरात स्टेट बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में अदाणी समूह के अशोक परमार ने अपनी असाधारण दृढ़ता और कौशल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. परमार ने दिव्यांग होने के बावजूद, सामान्य श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया, जो उनकी प्रेरणादायक यात्रा का प्रतीक है.
पॉवरलिफ्टिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन गुजरात द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जूनियर, सीनियर और मास्टर्स स्तर पर पुरुष और महिला श्रेणियां शामिल थीं.
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, “अशोक परमार को किसी अलग श्रेणी की जरूरत नहीं थी. उन्होंने हर प्रतियोगी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होकर गोल्ड मेडल जीता. हां, अशोक एक दिव्यांग हैं, लेकिन हम अपवाद नहीं मांगते, हम संभव को फिर से परिभाषित करते हैं.”
इसके बाद गौतम अदाणी ने ‘हम करके दिखाते हैं’ हैशटैग भी दिया. यह अदाणी समूह की उस विचारधारा के अनुरूप है, जहां चुनौतियों को अवसर में बदलने पर जोर दिया जाता है.
इस पोस्ट के साथ, गौतम अदाणी ने एक वीडियो भी शेयर की, जिसमें अशोक के दृढ़ संकल्प की झलक दिखाई गई, जिसने उन्हें प्रतियोगिता में टॉप अवार्ड दिलाया.
बता दें, 29 जून को अशोक ने जबदस्त प्रदर्शन करते हुए वह किया,जिसकी आमतौर पर कल्पना नहीं की जा सकती थी. उन्होंने गुजरात राज्य बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप में सामान्य वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए गोल्ड मेडल जीता.
अशोक अदाणी ग्रुप के एक कर्मचारी हैं. उन्होंने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतन के लिए जिम में कड़ी मेहनत की. यह प्रतियोगिता गुजरात स्टेट सब-जूनियर जूनियर सीनियर एवं मास्टर्स पुरुष एवं महिला क्लासिक बेंचप्रेस एवं डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप के तहत आयोजित की गई.
अशोक की सफलता न केवल व्यक्तिगत स्तर पर प्रेरणादायक है, बल्कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के साथ किसी भी बाधा को पार करने को भी दिखाती है. यह अदाणी समूह की समावेशी और प्रेरणादायक कार्य संस्कृति को भी दर्शाता है.
–
एएस/
The post ‘हम करके दिखाते हैं’ : अदाणी ग्रुप के अशोक परमार ने गोल्ड मेडल जीतकर दिखाई असाधारण दृढ़ता first appeared on indias news.
You may also like
केमिकल फैक्ट्री की जांच करने तेलंगाना जाएगी बिहार की टीम: संतोष सिंह
बालों को छोड़ना मेरे लिए एक शरीर के हिस्से को छोड़ने जैसा है : अनंत जोशी
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेतोंगतार्न शिनावात्रा निलंबित, लीक कॉल पर होगी जांच
कैरेट की डिलीवरी को लेकर डेयरी में चालक व सिक्यूरिटी उलझे, ठेकदार से मारपीट, अटकी शाम को होने वाली दूध की सप्लाई
पुलिस उपायुक्त यातायात ने किया ट्रेफिक मार्शल से संवाद