नई दिल्ली, 8 मई . पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. लेकिन, पाकिस्तान अभी भी सुधरा नहीं है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर हो रही लगातार गोलीबारी में 15 आम लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत पर दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पाकिस्तान को भारतीय सेना से मुकाबले करने की चुनौती दी और कहा कि पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
गुरुवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से यह बेहद कायरतापूर्ण और शर्मनाक हरकत है. पहलगाम में उन्होंने निहत्थे नागरिकों को निशाना बनाया और अब भी वे निहत्थे लोगों पर हमला कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना को नागरिकों से क्या लेना-देना है? अगर हिम्मत है तो आप सेना का सामना क्यों नहीं करते. क्योंकि, पाकिस्तान ने जब भी सेना पर हमला किया, पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब मिला है.
वहीं, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दिल्ली में ऑल पार्टी मीटिंग हुई. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. विपक्षी दलों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई. संदीप दीक्षित ने इस बैठक में पीएम मोदी के शामिल नहीं होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में पीएम की उपस्थिति होनी चाहिए थी. राष्ट्रीय विपदा के समय पीएम सभी के नेता होते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें आना चाहिए था. साल 1971 में युद्ध के दौरान तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने विपक्ष में सभी से बातचीत की थी. यह एक प्रथा है. मुझे लगता है कि पीएम मोदी को आना चाहिए था. क्योंकि, वह आते तो बहुत अच्छा होता. पीएम मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में बताते. पाकिस्तान भी ऑपरेशन को लेकर जवाब दे सकता है और ऐसे में युद्ध की स्थिति पैदा होती है तो जनता के बीच भी एक संदेश जाना चाहिए था.
पाकिस्तानी पीएम के दावों पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि पाकिस्तानी पीएम को अपने दावों की पुष्टि के लिए सबूत देने चाहिए. वह अपनी जनता को खुश करने के लिए ऐसा कह रहे हैं कि उन्होंने हमारे तीन राफेल मार गिराए. पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ी कार्रवाई की उम्मीद थी. लेकिन, भारतीय सेना ने संयम दिखाते हुए प्रहार किया, जो ठिकाने हमें पता थे वहां हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया गया. पाकिस्तान इसे स्वीकार करे और इसे यही समाप्त कर दें. आगे पाकिस्तान नापाक हरकत करेगा तो जवाब उसे कठोर ही मिलेगा.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
सेना ने पराक्रम और शौर्य से देश के लोगों का दिल जीता : अजय राय
'अब शाहरुख और एटली को भी पता है कि मैं कौन हूं, यही तो है असली जीत!' : रिद्धि डोगरा
IPL 2025: RCB को बड़ा झटका! स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पूरे सीजन से बाहर, इस बल्लेबाज ने मारा जैकपॉट..
उदयपुर में महिला वकील के परिवार से विवाद के चलते घर के बाहर खड़ी कारों में लगाई आग, पुरानी रंजिश के कारण किया धमाका
PSL 2025 : पीएसएल से विदेशी खिलाड़ियों को अलविदा! ऑपरेशन सिंदूर ने पड़ोसी की नींद में खलल डाला