सासाराम। रोहतास में बुधवार की देर रात सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने सुसाइड कर लिया। दरोगा ज्ञानदीप कुमार घर पहुंचे तो उन्होंने पत्नी का शव पंखे से लटका देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई। घटना करगहर थाना क्षेत्र की है। घटना थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में घटी है, जहां पुलिस अधिकारी अपने परिवार के साथ रहते थे।
पति-पत्नी में विवाद से जुड़ा मामला
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(SDPO) कुमार वैभव ने बताया, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण यह घटना हुई है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे कुछ देर में करगहर पहुंच रहे हैं।
पांच माह पहले हुई थी शादी
सूत्रों के अनुसार ज्ञानदीप कुमार की शादी 5 महीने पहले ही मोतिहारी में हुई थी। शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा बताया जा रहा है।
वैशाली की रहने वाली थी मृतका
जानकारी के मुताबिक मृतका मूल रूप से वैशाली जिले के हाजीपुर की रहने वाली थी। उसका ससुराल मुजफ्फरपुर के तारू थाना क्षेत्र में है। शादी के बाद वह पति के साथ रोहतास जिले में रह रही थी।
एफएसएल टीम और पोस्टमॉर्टम की तैयारी
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनकी उपस्थिति में एफएसएल टीम घटनास्थल से साक्ष्य संकलन करेगी। मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। साथ ही परिजनों से आवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
कुशीनगर में 5 साल की मासूम का 10 साल के लड़के ने किया रेप, दर्द से कराहती बच्ची ने मां से बताई आपबीती
बीजेपी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा पूरी; अब दिल्ली भेजी जाएगी लिस्ट, कुछ सांसदों को भी मिल सकता है टिकट
उपभोक्ता अदालत ने बीमा कम्पनी को दिया आदेश, ट्रक मालिक को करें 1 लाख 56 हजार की क्षतिपूर्ति
बॉलीवुड ने कितनी बदली बीमारी की तस्वीर? 'आनंद' में कैंसर तो 'सैयारा' में अल्जाइमर, बदलते समाज के साथ बदला सिनेमा
पीएम मोदी से मिलकर प्रदेश की महिला उद्यमियों ने सुनाई 2017 के बाद आए बदलाव की कहानी