फिरोजपुर, पंजाब/ भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है और पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन ने रिहायशी इलाके को निशाना बनाया. 8 मई 2025 की देर रात हुए इस हमले में एक परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उसी रात करतारपुर कॉरिडोर के नजदीक एक धमाके की खबर ने भी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया. यह घटना ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट का परिणाम मानी जा रही है.
फिरोजपुर में ड्रोन हमलापाकिस्तानी ड्रोन ने फिरोजपुर के एक गांव में रिहायशी इलाके पर हमला किया. जहां रात के समय लाइट जल रही थी. इस हमले में ड्रोन से गिराए गए बम ने एक घर को निशाना बनाया. जिससे एक परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए. डॉ. कमल बागी जो घायलों का इलाज कर रहे हैं. जिसने बताया ड्रोन-बम के कारण तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है उसे गंभीर जलन हुई है. अन्य दो को हल्की चोटें हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.
पंजाब: फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें एक परिवार घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। https://t.co/LgYTe4To17
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
हमले के समय गांव में अचानक तेज धमाका हुआ और घर की छत पर आग की लपटें दिखाई दीं. भारतीय वायुसेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन को मार गिराया. स्थानीय पुलिस और सेना ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है.
करतारपुर कॉरिडोर के पास धमाकाउसी रात पंजाब के गुरदासपुर जिले में करतारपुर कॉरिडोर के नजदीक एक और धमाके की खबर ने हड़कंप मचा दिया. यह कॉरिडोर पाकिस्तान के दरबार साहिब गुरुद्वारे को भारत के डेरा बाबा नानक मंदिर से जोड़ता है. धमाके की प्रकृति और कारणों की जांच की जा रही है लेकिन प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार यह पाकिस्तान की ओर से एक और हमले की कोशिश हो सकती है. सुरक्षा बलों ने कॉरिडोर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में प्रवेश से रोक दिया गया है.
यह भी पढ़ें-You may also like
भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच 'हाई स्पीड मिसाइल' को लेकर चर्चा, क्या है इसकी ख़ासियत?
यह रोटी कब्ज, बवासीर, जुकाम, रूसी और पौरुष शक्ति के लिए बेहद फायदेमंद है; जानिए इसे बनाने का तरीका ˠ
चीन की इस कंपनी के साथ डील करने की तैयारी में हैं एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल, होगी हजारो करोड़ों की डील
कड़ी पत्ता इन 15 रोगों को करता है जड़ से खत्म। तरीका जान लीजिये अभी ˠ
पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, रक्षा मंत्री और एनएसए समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे मौजूद