मॉडल टाउन क्षेत्र में व्यापारी द्वारा नौकरानी से दुष्कर्म मामला राष्ट्रीय महिला आयोग और अनुसूचित जनजाति आयोग में पहुंच गया है। दोनों आयोग ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए है। एसपी गंगाराम पूनिया ने इस मामले की जांच अब एएसपी कांची सिंघल को दे दी है। यह जांच तीसरी बार बदली गई है।
पहले सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज हुआ तो मॉडल टाउन चौकी प्रभारी मामले की जांच कर रही थी। इसके बाद यह मामला कुछ दिन पहले ही महिला थाना में ट्रांसफर किया गया था। अब इस मामले की जांच एएसपी को दी गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत दिल्ली की एक एनजीओ ने आयोग में दी थी।
मॉडल टाउन के व्यापारी अनिल गुप्ता के घर पर दिल्ली की एजेंसी से झारखंड की एक महिला नौकरानी लगी थी। महिला का आरोप है कि 5 अगस्त को एजेंसी ने युवती को करनाल भेजा। आरोप है कि अकेली पाकर 14 अगस्त को कारोबारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और 22 अगस्त को उसने पुलिस को शिकायत दी थी। आरोपित अनिल गुप्ता ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। वह अभी भी फरार है।
You may also like

हरियाणा से रची गई दिल्ली ब्लास्ट की साजिश! फरीदाबाद में फिर मिला विस्फोटक, पुलिस ने दो युवकों हिरासत में लिया

कम होगा भारत पर लगाया गया टैरिफ! Donald Trump ने अब दे दिए हैं इस बात के संकेत

Jackie Chan: अभिनेता धर्मेंद्र के बाद जैकी चैन की मौत की उड़ी अफवाह, बताया गया ये कारण

जम्मू यूनिवर्सिटी से MBBS..जनरल सर्जरी में MS, कौन है उमर का दोस्त डॉ. सज्जाद अहमद मल्ला?

Video: 'बूढ़ा नहीं है बाल रंगवा दो तो जीजा जवान लगेगा', 18 साल की साली ने 55 साल के जीजा से रचाई शादी





