किसी भी इंसान के लिए उसका घर सपना वाला होता है। इसलिए जब भी इंसान घर बनाता है तब वास्तु शास्त्र का खासा ध्यान रखता है। परंतु सिर्फ वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर बनाने से लक्ष्मी आपके घर नहीं आती। घर में कौन सी चीज कहां रखनी है इस बात का भी खासा ध्यान रखना होता है। अगर आप घर पर चीजों को गलत जगह पर रखेंगे तब भी मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
घर की सुख शांति के लिए जरूरी है साफ-सफाई :घर की सुख शांति को अगर बनाए रखना है तब कभी भी छत पर कबाड़ ना रखें क्योंकि छत पर रखा कबाड़ घर में नेगेटिविटी लाता है। जैसा कि हम जानते हैं मां लक्ष्मी को गंदगी नहीं पसंद है इसलिए वास्तु के मुताबिक कुछ चीजों को छत और बालकनी में रखने से बचना चाहिए।

1. इस बात का खासा ध्यान रखें कि छत पर फालतू का कबाड़ ना रखें। घर छोटा हो या बड़ा हमेशा उतना ही सामान रखें जिसकी जरूरत हो। ना उपयोग होने वाली चीजों को इकट्ठा ना करें। उससे मां लक्ष्मी दुखी हो जाती है। छत पर रखा हुआ बेकार का सामान घर में नकारात्मकता लाता है और घर की सुख समृद्धि को भी नुकसान पहुंचाता है।
2. घर की छत पर धूल मिट्टी पेड़ के पत्ते इत्यादि इकट्ठा ना होने दें हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि घर का छत बहुत ही साफ हो।
3. घर की छत पर झाड़ू, जंग लगा हुआ लोहा लकड़ी के टूटे हुए टुकड़े या कोई भी ऐसा सामान जो बेकार हो गया हो, उसे ना रखें यह शुभ माना जाता है।
4. छत पर कपड़ा सुखाने के लिए रस्सी बांधना तो अच्छी बात है परंतु रस्सी का बंडल कभी भी अपने घर की छत पर ना रखें।

5. अखबार का ढेर पुरानी किताबें ऐसी
You may also like
धन की कमी को दूर करने के लिए अपने शरीर के इस अंग पर बांधे काला धागा., ∘∘
UP Board Result 2025: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
'15 रन चाहिए या 20, मैं अपने यॉर्कर पर भरोसा करता हूं' : आवेश खान
जया किशोरी ने कहा था- मोर के आंसू पीकर प्रेग्नेंट होती है मोरनी, इस दावे में कितनी सच्चाई' ∘∘