नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसे रहते हैं, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं।
ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखने के बाद हम अपना माथा पीटने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।
मियां जी को देखकर पगला जाती है वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की दिख रही है, जो मुस्लिम लड़कों की तारीफ कर रही है। एक गाने पर वह डांस करती है, जिसके बोल हैं मुसलमान का लड़का मस्त-मस्त। गाने में आगे कहा जाता है कि उसकी सूरत में खो जाती हूं फिर उनके फेरे में आ जाती हूँ। मियां जी हंसकर देखता है तो पगला जाती हूं। ये यूपी-बिहार के रंगदार हैं। चलते हैं एक दम स्वैग में।
सुनाई खरी-खोटी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर रितिका नाम की आईडी से अपलोड किया गया है। लड़की ने कई वीडियो बुर्के में भी डाल रखा है। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो में वह माथे पर चंदन लगाए हुए दिख रही है। वीडियो देखकर मुस्लिम यूजर्स जहां खुश रहे हैं, वहीं हिन्दू, लड़की को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । एक यूजर ने लिखा है कि इतना सच भी नहीं बोलना था मियां जी के बारे में।
You may also like
49 की उम्र में घर बसाने चली करिश्मा कपूर, बुढ़ापे में शादी करने का बना रही हैं रिकॉर्ड, जानें कौन बनेगा दूल्हा ˠ
80 के दशक की फिल्मों की जान थीं बेबी गुड्डू, अब जी रहीं गुमनाम जिंदगी, देख कर पहचान भी नहीं पाएंगे ˠ
नाना पाटेकर के साथ पराई महिला को देख मनीषा कोईराला ने खो दिया था आपा, हाथापाई तक आ गई थी नौबत' ˠ
जब करीना ने इस एक्टर को दिखाया नीचा, साथ में काम करने से किया मना. कहा – वो एक्सप्रेशन लेस है, उसे एक्टिंग नहीं आती ˠ
नाना पाटेकर की फिल्म 'परिंदा' में 17 थप्पड़ों की दिलचस्प कहानी