2022 के अंत में OpenAI के ChatGPT के वायरल होने के बाद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट्स ने लोगों के बीच बहुत ही कम समय में लोकप्रियता हासिल कर ली है. भले ही चैटजीपीटी अब भी सबसे पॉपुलर चैटबॉट बना हुआ है लेकिन पिछले कुछ समय में Google Gemini AI के कुछ शानदार मॉडल्स को लॉन्च किया गया है, जेमिनी को लेकर एक बात अच्छी है कि ये चैटबॉट कंपनी के पॉपुलर सर्विसेज जैसे जीमेल, कैलेंडर आदि में मौजूद है जिससे काम काफी आसान हो जाता है लेकिन एक बात जो डराने वाली है और वो ये है कि डिफॉल्ट रूप से गूगल अपकमिंग एआई मॉडल्स की ट्रेनिंग के लिए Gemini के साथ आपकी बातचीत का इस्तेमाल करता है.
गौर करने वाली बात यहां पर ये है कि Gemini जैसे लॉर्ज लैंग्वेज मॉडल रिजनिंग, लैंग्वेज और कॉन्टैक्स्ट में पैटर्न सीखने के लिए डेटासेट पर ट्रेन किया जाता है. एडवांस लार्ज लैंग्वेज मॉडल पैटर्न को पहचानने में सक्षम होते हैं और डेटासेट मॉडल को जरूरी पैटर्न सीखने में मदद कर सकते हैं. जेमिनी के साथ आपकी बातचीत पर ट्रेनिंग के जरिए लॉर्ज लैंग्वेज मॉडल समझते हैं कि यूजर सबसे ज्यादा क्या प्रश्न पूछते हैं और बेहतर कंटेंट के लिए एआई मॉडल को कैसे कस्माइज किया जा सकता है?
लोग जीवन से जुड़ी हर छोटी से लेकर बड़े परेशानी के लिए चैटबॉट का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए गूगल नए एआई मॉडल को ट्रेन करने के लिए आपकी बातचीत का इस्तेमाल करता है लेकिन अगर आप एआई मॉडल की ट्रेनिंग के लिए अपने डेटा का इस्तेमाल करने से रोकना चाहते हैं तो आप गूगल को ऐसा करने से रोक सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
जेमिनी के साथ आपकी बातचीत का डेटा गूगल अपने अपकमिंग एआई मॉडल्स की ट्रेनिंग के लिए न कर पाए इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर जेमिनी ऐप्स एक्टिविटी ऑप्शन को बंद करना होगा. आप ऐप या वेबसाइट के जरिए इस सेटिंग को बंद कर सकते हैं. जल्द गूगल नए अपडेट के बाद इस सेटिंग के नाम बदलकर Keep Activity कर सकता है लेकिन इस सेटिंग को बदलने का तरीका यही रहेगा.
Google Gemini AI: चेंज करें ये सेटिंग- ब्राउजर पर Gemini.Google.com खोलें और इसके बाद गूगल अकाउंट के जरिए साइन इन कीजिए.
- इसके बाद लेफ्ट साइड में नजर आ रहे थ्री बार मेन्यू पर टैप करें और फिर सेटिंग्स पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक्टिविटी पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको जेमिनी एक्टिविटी के आगे दिख रहे टर्न ऑफ बटन पर टैप करना होगा. इसके बाद गूगल आपके डेटा को एआई ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
You may also like
Harry Brook ने फिर दिलाई Rishabh Pant की याद, गिरते हुए मारा स्कूप शॉट; देखें VIDEO
Government Jobs: दिल्ली हाई कोर्ट में अटेंडेंट के रिक्त पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से किया जा सकेगा आवेदन
सड़कें बंद होने से मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहा रवांई का रसीला सेब
रुड़की में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल
धराली में आई तबाही काे लेकर निम और एसडीआरएफ ने तलाशे नए तथ्य