Mandakini Bold Photo: 1985 में आई फ़िल्म “राम तेरी गंगा मैली” में अपने बोल्ड सीन के बाद से ही मंदाकिनी रातोंरात लाखों दिलों की धड़कन बन गई थी. 1985 में शुरू हुए अपने छह साल के फ़िल्मी करियर में मंदाकिनी ने कई ऐसी फ़िल्में कीं जिन्होंने हर किसी को दीवाना बना दिया.
इसके बाद मंदाकिनी का गुमनाम हो जाना कई सवाल खड़े करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हॉट अदाकारा का जन्म 30 जुलाई, 1969 को हुआ था. हाल ही में मंदाकिनी इंडस्ट्री में वापसी की अपनी इच्छा को लेकर चर्चा में रही हैं.
इस फिल्म से उठा नाम
दिलचस्प बात ये है कि मंदाकिनी को बचपन से ही अभिनय में रुचि थी, लेकिन उन्हें सही अवसर नहीं मिला. “राम तेरी गंगा मैली” से पहले, उन्हें तीन फिल्म निर्माताओं ने रिजेक्ट कर दिया था. रंजीत विर्क ने तो मंदाकिनी का नाम यास्मीन से बदलकर माधुरी कर दिया और उन्हें ‘मजलूम’ के लिए साइन कर लिया.लेकिन रंजीत विर्क की फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही राज कपूर की नजर मंदाकिनी पर पड़ गई, जो उस समय 22 साल की थीं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की राज कपूर ने मंदाकिनी को “राम तेरी गंगा मैली” के लिए साइन किया और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस ही फिल्म में झरने के नीचे मंदाकिनी के बोल्ड सीन ने अच्छे अच्छों के होश उड़ा दिए थे. फिल्म में मंदाकिनी ने कई बोल्ड सीन दिए थे, जो उस समय के हिसाब से बेहद ग्लैमरस थे.
दाऊद के साथ जुड़ा नाम
इतना ही नहीं राम तेरी गंगा मैली के अलावा मंदाकिनी अक्सर विवादों को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. हैरान कर देने वाली बात ये है कि दाऊद इब्राहिम के साथ अफेयर की अफवाहों ने भी मंदाकिनी को सुर्खियों में ला दिया. अच्छी फ़िल्में न मिलने पर मंदाकिनी ने 1996 में अभिनय से संन्यास ले लिया. उनकी आखिरी फिल्म “ज़ोरदार” थी.
You may also like
टेस्ट से वनडे की कप्तानी तक, पूरा टाइम लाइन, टी20 विश्व कप-चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बावजूद क्यों रोहित शर्मा हटाए गए?
Who Is Sanae Takaichi In Hindi? : कौन हैं साने ताकाइची, जो बनने जा रही हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री
मंदसौरः किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस 6 अक्टूबर को निकालेगी विशाल ट्रैक्टर मार्च
आगर मालवा : सोयाबीन के सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया एनएच-552 पर चक्काजाम
अहमदाबाद टेस्ट में चटकाए 7 विकेट, भारत की जीत से गदगद मोहम्मद सिराज