Anaya Bangar: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दिया है. बीसीसीआई (BCCI) ने महिला प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन (WPL 2025 Mega Auction) के लिए 27 नवंबर की डेट फाइनल की है. WPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले लड़के से लड़की बने संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर (Aryan Banger) जो अब अनाया बांगर (Anaya Bangar) बन चुकी हैं, उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है.
अनाया बांगर (Anaya Bangar) ने आरसीबी की किट में अभ्यास करना शुरू कर दिया है. इसके बाद से उनके महिला प्रीमियर लीग खेलने की अफवाह भी सोशल मीडिया पर उड़ने लगी है. आरसीबी की किट में अभ्यास का वीडियो अनाया बांगर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
Anaya Bangar ने वीडियो पोस्ट करते हुए कही ये बातसंजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे वो आरसीबी की ऑफिसियल किट लेकर मैदान पर जाते हुए दिखाई दे रही हैं. इसके बाद उन्होंने रनिंग शुरू की, फिर वो वॉर्म-अप एक्सरसाइज भी करती हैं, इसके बाद उन्होंने स्ट्रेचिंग किया और फिर शैडो प्रैक्टिस करने लगी. अनाया बांगर ने शैडो प्रैक्टिस में ड्राइव शॉट लगाया.
अनाया बांगर (Anaya Bangar) ने इन्स्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा “मेरी दुनिया बदल गई, लेकिन सपना कभी नहीं बदला. मैं अपने खून में क्रिकेट के साथ पैदा हुआ था और अब, मैं इसे अपनी सच्चाई से खेलती हूं.”
गौरतलब है कि अनाया जब आर्यन थीं तब उन्होंने अंडर-16 तक मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है, इस दौरान उन्होंने मौजूदा समय के स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और मुशीर खान के साथ क्रिकेट खेला हुआ है. हालांकि इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड का रुख किया और वहां हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी कराकर खुद को लड़के से लड़की में बदल लिया है.
View this post on Instagram
अनाया बांगर के पिता संजय बांगर ने भी किया है भारत का प्रतिनिधित्व
अनाया बांगर के पिता संजय बांगर, विराट कोहली की कप्तानी और रवि शास्त्री की कोचिंग के दौरान टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाई है. इसके पहले संजय बांगर, आकाश चोपड़ा, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ सौरव गांगुली की कप्तानी में खेल चुके हैं.
संजय बांगर ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच में 29.37 की औसत के साथ 470 रन और 15 वनडे मैचों में 13.84 की औसत से 180 रन अपने नाम दर्ज कराया है, मौजूदा समय में संजय बांगर कमेंटेटर की भूमिका में नजर आते हैं.
You may also like

राजा-मंत्री-विद्वान सबˈ हो गए फेल एक अंधे ने कर ली असली हीरे की पहचान जानिए कैसे﹒

सीमेंट कारोबारी के कर्मचारी ने फर्जी रसीद बनाकर किया 40 लाख का गबन, केस दर्ज

दिल्ली में 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत, 187 अगले माह तक शुरू होंगे : रेखा गुप्ता

कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व निगम पार्षद सुरेश चौधरी

किशोरी की हत्या में शामिल पिता सहित तीन गिरफ्तार, गया जेल





