जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां सेना की गाड़ी खाई में गिर गई है. इस हादसे में चार जवान शहीद हो गए हैं जबकि दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवानों को श्रीनगर रेफर किया गया है.अधिकारी ने बताया कि एसके पायीन के पास बांदीपोरा-श्रीनगर रोड पर सेना का एक वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिर गया.
इस हादसे में छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को तुरंत बांदीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन जवानों को मृत घोषित कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया. हालांकि, उनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बाकी घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया है.
हादसे के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच गए थे. वाहन खाई में गिरा था इसलिए वो किसी भी प्रकार का मदद भी नहीं कर सके. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोग मदद करते हुए भी नजर आए.
पिछले हफ्ते भी कुछ इसी तरह की देखने को मिली थी, जब पुछ सेक्टर में सेना का ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था. इस घटना में 5 जवानों की मौत हो गई थी जबकि 5 जवान घायल हुआ थे. 11 मराठा रेजिमेंट के ये सभी जवान एक गाड़ी में सवार होकर लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते मं गाड़ी हादसे का शिकार हो गई.
ढाई टन वजनी था ट्रक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के जो ट्रक हादसे का शिकार हुआ था, उसका वजन करीब ढाई टन के आसपास था. जो गाड़ी खाई में गिरी वो सेना की 6 गाड़ियों वाले काफिले में शामिल थी. गाड़ी एलओसी की तरफ जा रही थी. वाहन में 15-18 सैनिक सवार थे जिनमें से 5 की मौत हो गई.
You may also like
Operation Sindoor : शाहबाज-मुनीर करते रह गए इंडिया में सायरन बजने का इंतजार, जानिए कैसे भारतीय फौज ने पाकिस्तान में बजा दी घंटी
भारत की POK में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खलबली, शहबाज शरीफ ने दी बड़ी धमकी, बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
बिहार में पुश्तैनी जमीन बेचने का अधिकार सिर्फ इन्हें है, पढ़ें कानून क्या कहता है? ˠ
07 मई से माँ लक्ष्मी की इन 4 राशियों पर बरसेगी आपार कृपा मिलेगा भाग्य का भरपूर साथ
नो बॉल, चौका-छक्का, आउट... मैच के आखिरी ओवर में सब हो गया, ऐसे लिखी GT ने जीत की कहानी