भारत के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन, YouTuber और स्ट्रीमर समय रैना ने धनतेरस के अवसर पर अपने गैरेज में एक लग्जरी कार जोड़ी है-Toyota Vellfire. इस हाई- एमपीवी की कीमत लगभग 1.26 करोड़ रुपए है. समय रैना अपनी मजेदार कॉमेडी, चेस स्ट्रीम्स और बड़े फैन बेस के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने फैंस को अपनी नई लग्जरी सवारी से चौंका दिया. चलिए आपको बताते हैं इस कार में क्या कुछ खास फीचर्स मिलते हैं.
Toyota Vellfire प्रीमियम लग्जरी एमपीवीभारतीय बाजार में एक प्रीमियम लग्जरी एमपीवी के रूप में जानी जाती है, जिसे खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो आराम, तकनीक और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बो चाहते हैं. ये कार न सिर्फ दिखने में शानदार है, बल्कि अंदर से किसी प्राइवेट जेट जैसी लगती है. इसमें कैप्टन सीट्स,इलेक्ट्रिक रिक्लाइनिंग सिस्टम, मसाज फंक्शन और एंबियंट लाइटिंग जैसी हाई-क्लास फीचर्स दी गई हैं.
Toyota Vellfire इंजनमें 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया है. जो इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से बेहतर माइलेज और स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है. ये कार E-CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है और इसका पावर आउटपुट करीब 190hp है. टोयोटा का दावा है कि ये एमपीवी लग्जरी और सस्टेनेबिलिटी दोनों को ही एक साथ पेश करती है.
समय रैना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई कार की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, Dream come true. उनके फैंस ने उन्हें बधाई देते हुए कमेंट सेक्शन को भर दिया. कुछ फैंस ने मजाक में लिखा कि अब वो अपनी कार में बैठकर चेस स्ट्रीम करेंगे, तो कुछ ने कहा कि कॉमेडी से कमाई का असली मजा अब दिख रहा है!
Toyota Vellfire फीचर्सभारत में Toyota Vellfire को अक्सर फिल्म स्टार्स, बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन जैसी हाई-प्रोफाइल हस्तियों की पसंद माना जाता है. टोयोटा वेलफायर की लंबाई 5,005 मिमी, चौड़ाई 1,850 मिमी और ऊंचाई 1,950 मिमी है. इसका व्हीलबेस 3,000 मिमी है, जिससे दूसरी और तीसरी रो में केबिन में अच्छी जगह मिलती है. टोयोटा वेलफायर में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
You may also like
फंदे से लटका मिला आरजी कर रेप केस के दोषी संजय रॉय की 11 साल की भतीजी का शव, जमीन को छू रहे थे पैर
SSC CGL Result 2025: ये रहा एसएससी सीजीएल रिजल्ट चेक करने तरीका, जानिए कब तक आएगा?
Bihar Election 2025: 'सूरत कांड' क्या था! जिसका डर प्रशांत किशोर को बिहार चुनाव में सता रहा, जानें
Goverdhan Puja Katha : गोवर्धन पूजा की कथा, इस कथा के पाठ से अन्न धन की नहीं होगी कोई कमी
राजस्थान में दौड़ेंगी ई-बसें, बहरोड़ में 65 एकड़ में लग रहा प्लांट, पढ़ें ₹1200 करोड़ का निवेश और रोजगार के अवसर