असम के गुवाहाटी में एक सुअर के टुकड़े कर उसे पैकेट में बंद कर मस्जिद के अंदर फेंक दिया गया था. इस पैकेट के साथ चिट्ठी भी फेंकी गई थी, जिसमें एक युवती का फोन नंबर और नाम लिखा था. मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को संदेह है कि युवक ने युवती को बदनाम करने के लिए ऐसी हरकत की. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं…
असम के गुवाहाटी में दो दिन पहले किसी ने एक पैकेट और चिट्ठी फेंकी. पैकेट के अंदर सुअर का मीट था. चिट्टी खोली गई तो उसमें एक युवती का नाम और फोन नंबर लिखा था. पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने कहा कि ये उसकी हैंडराइटिंग है ही नहीं. फिर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. तब एक युवक ऐसी हरकत करता दिखा. उसे तुरंत गिरफ्तार किया गया. युवक पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा. फिर दोबारा से उसी लड़की को भी थाने बुलाया गया. तब मामले में ऐसा खुलासा हुआ, जिसे जानकर हर कोई सन्न रह गया.
युवती ने बताया कि युवक उसे कई दफे प्रपोज कर चुका है. लेकिन युवती ने हर बार उसका ऑफर ठुकरा दिया. युवती ने तब बताया कि उसे बदनाम करने के लिए ही युवक ने ऐसी हरकत की है. फिलहाल युवक पुलिस की गिरफ्त में है. उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है. मामला पंजाबाड़ी मस्जिद का है. यहां दो दिन पहले फकरुद्दीन अली अहमद रोड स्थित मस्जिद से सूअर के मांस से भरा एक पैकेट बरामद हुआ था. साथ में एक लेटर भी था.
इस लेटर में किसी लड़की का नाम और फोन नंबर लिखा था. पुलिस ने तुरंत उस लड़की को थाने बुलाया. लड़की बोली- सर, ये मेरी हैंडराइटिंग है ही नहीं. तब पुलिस ने फिर मस्जिद के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. इसमें दो युवक स्कूटर पर सवार दिखे. उन्हीं में से एक युवक ने उस पैकेट को फेंका था. युवक की पहचान 20 साल के मृदुपवन पाठक के रूप में हुई. पुलिस तुरंत उस युवक को गिरफ्तार कर थाने लाई.
आरोपी मृदुपवन.
पुलिस को भी मृदुपवन पर शक
पहले तो वो पुलिस को गुमराह करता रहा. बोला- सर मैंने यह नहीं किया है. फिर पुलिस ने उस लड़की को दोबारा से थाने बुलाया, जिसका नाम लेटर पर लिखा था. लड़की ने जैसे ही मृदुपवन को देखा बोली- सर ये मुझे पसंद करता है. इसने कई बार मुझे प्रपोज किया, मगर मैंने मना कर दिया. मुझे बदनाम करने के लिए ही इसने ये सब किया होगा. हालांकि, मृदुपवन ने लड़की को जानने की बात तो स्वीकार की, लेकिन कहा कि वह इस घटना में शामिल नहीं था. पुलिस को भी शक है कि मृदुपवन ने लड़की को बदनाम करने के लिए ये सब किया होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या एक्शन होता है.
You may also like
यूक्रेन से नेप्च्यून मिसाइल की सीक्रेट चुरा रहा था चीन, जासूसी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
दिल्ली : अजय महावर की अध्यक्षता में लोक लेखा समिति की बैठक, तीन प्रमुख एजेंडे पर चर्चा
पुरी के जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक: वरिष्ठ सेवादार गणेश्वर महासूर ने सरकार से की कार्रवाई की मांग
महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष की दादागिरी जारी, असहमति की आवाज के लिए कोई जगह नहीं : मनीष दुबे
सिवनीः तीन अलग-अलग स्थानो पर दो जुआ व एक सट्टा कार्यवाही, 08 आरोपित गिरफ्तार