किसी भी इंसान के जीवन में माँ का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। दुनिया में मां की ममता के किस्से बहुत चर्चित हैं। मां की दूध की महत्ता की बात होती है। लेकिन यह सब अब बिकाऊ हो चुका है। पिछले कुछ दशकों से किराए की कोख बिकने लगी। अब मां का दूध भी बिकने लगा।
बिक रहा है माँ का दूध
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला ने अपना दूध लाखों रुपये में बेचकर लाखों रुपये की कमाई की। 32 वर्षीय इस महिला ने खुद का दूध बेचने के लिए ऑनलाइन इश्तेहार दिया। जूली डेनिस नाम की इस महिला ने पिछले साल अगस्त महीने में एक सरोगेसी के जरिये एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के लिए तो उन्होंने एक जोड़े से लाखों रुपये कमाए ही थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना दूध बेचना शुरू कर दिया।
ऐसे करती है दूध तैयार
उन्होंने कहा कि पंप के लिए मैं घंटों परिवार से दूर रहती हूं, क्योंकि दूध को तैयार करने में भी काफी समय लगता है। सफाई, बैगिंग और स्टरलाइज़ करने की प्रक्रिया भी बेहद समय लेने वाली है। डेनिस कहती है कि वो वह प्रति माह 15,000 औंस दूध पंप करती हैं, उसे अपने फ्रीज़र में स्टोर करती है और इसे आइस पैक से भरे आइस बॉक्स में देश भर में भेजती है।
You may also like
Travel Tips: फ्रेंडशिप डे पर आप भी दोस्तों के साथ में घूमे इस बार इन खूबसूरत जगहों पर
श्रीलंका की सरकारी एयरलाइंस में हुए भ्रष्टाचार की जांच नए सिरे से कराने का फैसला
लखनऊ में रहने वाले मनीष पर मथुरा पुलिस ने की गैंगस्टर कार्यवाही, मथुरा की सम्पत्ति कुर्क
ठाकुर द्वारकाधीश भगवान ने दिए केसरिया घटा के बीच भक्तों को दर्शन
PM के साथ फेक फोटो, गाजियाबाद में बना रखा था 4 देशों की दूतावास, खुद को बताता था एंबेसडर… UP ATS ने हर्षवर्धन जैन को किया अरेस्ट