आज तक आप सभी ने कई ऐसे किस्से, कहानियां, बातें सुनी होंगी जो अजीब-अजीब होती है. अब आज हम आपको कुछ अनोखा बताने जा रहे हैं. जी दरअसल आज हम बात करेंगे भगवान श्री राम के बारे में जिन्हे हिन्दू धर्म का हर व्यक्ति अपने दिल में बसाता है. जी हाँ, आज के समय में हिन्दू धर्म के लोग श्री राम के नाम का जयकारा लगाते हुए हर दिन दिखाई दे जाते हैं. हिन्दू धर्म के लोग उन्हें आदर्श मानकर उनकी पूजा करते है. वैसे भगवान राम को रामचन्द्र के नाम से भी जाना जाता है. अब आज हम आपको दुनिया के ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे है जहां पर भगवान राम के नाम का डंका बजता है.
जी हाँ, दरअसल दुनिया के हर देश की अलग मुद्रा होती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे है जहां की मुद्रा पर श्री राम की फोटो दिखाई देती है. अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कौन सा देश है….? तो हम आपको बता दें कि वह है नीदरलैंड़. कहा जाता है यहाँ भगवान राम के नाम के नोट चलते है. जी दरअसल जैसे भारत में हर नोट पर राष्ट्रपिता गांधी जी की फोटो होती है ठीक वैसे ही यहां के हर नोट पर भगवान श्री राम का चित्र बना होता है.
एक जानकारी के मुताबिक़ इस देश में भगवान राम के चित्र के नोट 2002 में महर्षि महेश योगी ने जारी किये थे. उसी के बाद से यह अब तक चलते हैं. नीदरलैंज के एक राम नाम के नोट को भारतीय मुद्रा में करीब 800 रूपये के बराबर माना जाता हैं. वैसे यहाँ राम नाम का नोट चलाने वाले महर्षि महेश योगी जी का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक कायस्थ परिवार में हुआ था और उन्होंने शंकराचार्य के आश्रम में लगभग 13 साल तक अध्यात्म और धर्म का ज्ञान दिया था.
You may also like
IPL 2025: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, इस मामले में विराट के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे
Hania Aamir has been ruling the industry for 9 years: सिर्फ 28 की उम्र में हैं करोड़ों की मालकिन
Mahindra & Mahindra Shares Gain After Reporting 19% Surge in April Auto Sales
1वीं की परीक्षा में बेटी के आए 91% नंबर, फिर भी परिवार ही नहीं पूरा मोहल्ला बहा रहा आंसू, वजह जान आंखे हो जाएंगी नम., 〥
अनोखा मेडिकल केस: बुजुर्ग के पेट में मिली वजाइना