टाटा अल्ट्रोज़ को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) के तहत 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह देश की पहली CNG कार है जिसे यह टॉप रेटिंग मिली है. टेस्ट रिजल्ट के मुताबिक, अल्ट्रोज़ ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 32 में से 29.65 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में 49 में से 44.90 अंक हासिल किए हैं.
क्या है Bharat NCAP?Bharat NCAP एक सेफ्टी रेटिंग सिस्टम है, जिसके तहत कारों को कड़े क्रैश टेस्ट और सुरक्षा मानकों पर परखा जाता है. 5-स्टार रेटिंग का मतलब है कि कार में क्रैश प्रोटेक्शन बेहद मजबूत है और इसमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पैदल यात्रियों की सुरक्षा, साइड-इम्पैक्ट हेड प्रोटेक्शन और सीट-बेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं. NCAP की रिपोर्ट में बताया गया है कि अल्ट्रोज़ CNG में फ्रंट एयरबैग, बेल्ट प्री-टेंशनर, लोड लिमिटर और सभी पैसेंजर्स के लिए कर्टन एयरबैग दिए गए हैं.
गडकरी का बयानगडकरी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए टाटा मोटर्स को बधाई दी. उन्होंने कहा, ऐसे माइलस्टोन से ऑटो कंपनियों को सुरक्षा, स्थायित्व और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा पर ज्यादा ध्यान देने की प्रेरणा मिलेगी. यह सुरक्षित और हरित भविष्य की दिशा में एक कदम है.
टाटा मोटर्स का दावाकंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि अल्ट्रोज़ भारत की एकमात्र प्रीमियम हैचबैक है, जिसमें पेट्रोल, डीज़ल और CNG—तीनों ऑप्शन उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि यह अपने सेगमेंट और बॉडी स्टाइल की पहली कार है, जिसे सभी पावरट्रेन में Bharat NCAP की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. खास बात यह भी है कि यह इकलौती CNG कार है जिसे यह दर्जा हासिल हुआ है.
कौन सी कारें हैं टॉप लिस्ट में?- आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, अब तक 22 कारें Bharat NCAP में टेस्ट हो चुकी हैं.
- AOP (एडल्ट सेफ्टी) में अब तक सिर्फ दो कारों को पूरे अंक मिले हैं. महिंद्रा XEV 9e और टाटा Harrier.ev
- महिंद्रा BE 6 को 32 में से 31.97 और टाटा Punch.ev को 31.46 अंक मिले.
COP (चाइल्ड सेफ्टी) में अभी तक किसी कार को पूरे 49 अंक नहीं मिले हैं. 7 कारों ने 49 में से 45 अंक हासिल किए हैं, जिनमें महिंद्रा XEV 9e, महिंद्रा BE 6, टाटा Harrier.ev, टोयोटा इनोवा Hycross, टाटा Punch.ev, महिंद्रा थार Roxx और स्कोडा Kylaq शामिल हैं.
क्यों ज़रूरी है यह रेटिंग?Bharat NCAP को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था. यह भारत में बनी और इंपोर्टेड, दोनों तरह की कारों के लिए लागू है. इसका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा गाड़ियों को उच्च सुरक्षा रेटिंग मिले ताकि सड़क हादसों में मौतों की संख्या घटाई जा सके. गौरतलब है कि इससे पहले टाटा की Punch.ev और Nexon.ev देश की पहली 5-स्टार Bharat NCAP रेटिंग वाली इलेक्ट्रिक कारें बनी थीं. अब अल्ट्रोज़ भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है.
स्पष्ट है कि अब भारत के ऑटो बाजार में सुरक्षा भी कार खरीदने का बड़ा कारण बनती जा रही है. कंपनियां अब केवल कीमत और फीचर्स पर ही नहीं, बल्कि क्रैश परफॉर्मेंस पर भी प्रतिस्पर्धा कर रही हैं.
You may also like
मुंबई में देश के सबसे बड़े क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन, सालाना 10 लाख लोग कर सकेंगे यात्रा
यूएस के एच-1बी वीजा पर विदेश मंत्रालय की आई पहली प्रतिक्रिया
जब राजू श्रीवास्तव ने पूरी रात अमिताभ बच्चन की मिमिक्री की और मेहनताना मिला सिर्फ 50 रुपए
सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
भाजपा विधायक अगस्ती बेहरा ने एच1-बी वीजा धारकों पर ट्रंप के अत्यधिक शुल्क की आलोचना की