Apple ने 8 साल पुराने Video Edition App Clips को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. इस ऐप को ऐपल ऐप स्टोर से रिमूव कर दिया गया है, साथ ही कंपनी ने इस बात को भी कंफर्म किया है कि अब इस ऐप को फ्यूचर में कोई भी अपडेट नहीं मिलेगा. एपल के सपोर्ट पेज के मुताबिक, ये ऐप नए यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.iOS 26 और iPadOS 26 पर काम करने वाले डिवाइस पर मौजूदा यूजर्स ऐप को यूज करना जारी रख सकते हैं लेकिन अब गौर करने वाली बात यह है कि आपको इस ऐप का कोई अपडेट नहीं मिलेगा. कंपनी ने यूजर्स से क्लिप (ऐप में एडिट की गई वीडियो) को सेव करने का निर्देश दिया है.
Apple Clips: कब आया था ये ऐप?एपल ने 2017 में इस ऐप को यूजर्स के लिए लॉन्च किया था, ये ऐप फ्री में ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध था. आईफोन और आईपैड यूजर्स को इमेज और वीडियो क्लिप के साथ वॉयस बेस्ड टाइटल, फिल्टर, म्यूजिक और ग्राफिक्स जैसे फीचर्स के साथ इस ऐप में कई खूबियां मिलती थी जिससे यूजर्स मजेदार वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते थे.
Clips को इफेक्ट के साथ सेव करने का तरीका- ऐपल ने यूजर्स को सलाह दी है कि क्लिप को प्रोजेक्ट्स के बजाय वीडियो को रूप में सेव करें.
- क्लिप ऐप को ओपन करें और फिर उस वीडियो को खोलें जिसे सेव करना चाहते हैं.
- इसके बाद राइट साइड में नीचे दिख रहे शेयर बटन पर क्लिक करें और फिर ऑप्शन्स पर टैप करें.
- इसके बाद वीडियो पर क्लिक कर Aspect Ratio चुने और फिर डन पर क्लिक करें.
- डन पर क्लिक करने के बाद सेव बटन पर क्लिक करें. वीडियो सेव करने से पहले आपसे पूछा जाएगा कि आप वीडियो को कहां सेव करना चाहते हैं, आईक्लाउड ड्राइव या फिर फोन में. लोकेशन चुनने के बाद वीडियो को सेव करें. अगर आपने फोन में वीडियो को सेव किया है तो आप वीडियो को फोटोज ऐप से एक्सेस कर पाएंगे.
- अगर आप बिना इफेक्ट वीडियो को सेव करना चाहते हैं तो सबसे पहले प्रोजेक्ट ओपन करें.
- इसके बाद उस क्लिप पर टैप करें जिसे सेव करना चाहते हैं, टूल्स पर बाईं ओर स्वाइप कर क्लिप को सेव करें. क्लिप फोटो लाइब्रेरी में क्लिप नाम की एलबम में सेव हो जाेगी.
You may also like
13 साल बाद लैक्मे फैशन वीक में वॉक करने से यादें ताजा हो गईं : प्रज्ञा कपूर
ये है सोने की ताकत, 1 किलो सोना में खरीद लेंगे दर्जनभर टाटा नेक्सॉन कार
Government Scheme: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का इन लोगों को नहीं मिलता है लाभ, जान लें आप
बेटी की पहली जॉब से खुश था पिता,` फिर हाथ लगी बॉस की चिट्ठी तो भड़क गया, छुड़वा दी नौकरी
जीएसटी 2.0 का असर! कम एमआरपी और ज्यादा वजन वाले नए पैकेट दिसंबर तक बाजार में आएंगे : पारले