आप को एक ऐसे चमत्कारी पौधे के बारे में बातायेंगे जो शीघ्रपतन की समस्या को सिर्फ दो दिन में समाप्त कर देता है। यह पौधा मेरे गुरु जी ने बताया है और वो इसका शीघ्रपतन के लिए सालों से उपयोग करते आ रहे हैं।
इस पौधे से हजारों लोगों का कल्याण हो चुका है। दोस्तों इस पौधे का नाम अतिवला है। यह पौधा बहुत सी बीमारियों में काम आता है किन्तु आज मैं आपको शीघ्रपतन के बारे में बताएँगे।
कहाँ मिलेगा ये पौधा -दोस्तों यह पौधा एक प्रकार का खरपतवार है और भारत में पहाड़ी इलाकों को छोड़ कर हर जगह आसानी से मिल जाता है। इसे अतिबला के अलाबा खिरैटी के नाम से भी जाना जता हैं।
औषधि बनाने की विधि एवं उपयोग-आपको क्या करना है, अतिबला की लगभग 100 ग्राम जड़ों को निकाल लाना है। जड़ों को निकाल कर अच्छी तरह से साफ़ करें और धुल लें इसके बाद इनको छाया में सुखा लें। जब जड़ें अच्छी तरह से सूख जाएँ तब उनको बारीक पीस लें और छान लें।
सूखने और छानने के बाद लगभग १५ से २० ग्राम चूर्ण बनेगा। अब आपको इस जड़ों के 5 ग्राम चूर्ण को सुबह खाली पेट एक कप ताजे पानी के साथ लेना है। इस चूर्ण को दो दिन ही इस्तेमाल करें आपकी शीघ्रपतन की समस्या जड़ से समाप्त हो जायेगी। दोस्तों अगर कुछ कमी रह जाए तो तीसरे दिन खुराक लें अन्यथा न लें।
You may also like
शकरकंद के पत्तों की चाय बनाकर पीयें, परिणाम जानकर हैरान हो जाएंगे
राजस्थान सरकार की बड़ी सौगात! राजस्थान के लाखों परिवारों को मिलेगा पक्का घर, 6 साल के इंतज़ार के बाद पूरा होगा अपने घर का सपना
क्या आपके शरीर का पाचन तंत्र अक्सर ख़राब रहता है? नसों में गैस बनने के बाद इन क्षेत्रों में दर्द होने लगता है और समग्र स्वास्थ्य बिगड़ जाता…
बच्ची के शरीर पर उभर रहे हैं 'राम-राम' और 'राधे-राधे' शब्द, डॉक्टर भी हैरान' 〥
Health Tips- इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए पान, जानिए इसकी वजह