Salman khan: बॉलीवुड में हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है कि 59 साल के सलमान खान (Salman khan) आखिर शादी कब करेंगे। सलमान खान की शादी को लेकर हर कोई उत्साहित है. एक्टर कब शादी करेंगे? इस बीच, आइए जानते हैं कि क्या सलमान खान ने अपना मन बदल लिया है और अमीषा पटेल के साथ सात फेरे लेंगे। जानिए क्या है सच्चाई?
दोनों स्टार करेंगे शादीअभिनेत्री अमीषा पटेल ने फिल्मी मंत्रा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बॉलीवुड में शादी और तलाक दोनों पर बात की। इस दौरान अभिनेत्री ने यह भी बताया कि वह नहीं चाहतीं कि सलमान खान (Salman khan) अभी शादी करें। 50 साल की उम्र में अमीषा अभी भी सिंगल हैं। लेकिन वह हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। बॉलीवुड सेलेब्स की शादियों के बारे में बात करते हुए अमीषा ने कहा कि कुछ शादियाँ काफी अच्छी रहीं, जैसे संजय दत्त और मान्यता की।
अमीषा पटेल संग लेंगे फेरेबॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से इस बारे में सवाल पूछा गया तो अमीषा ने कहा- ‘एक फैन ने मुझसे ये सवाल पूछा था। उसे लगता था कि हम दोनों कुंवारे हैं और हमें एक अच्छा दिखने वाला बच्चा होना चाहिए। मैंने सोचा, ‘वाह… ये तो कमाल की वजह है।’ मुझे लगता है लोग अच्छे लोगों को साथ देखना चाहते हैं। ‘कहो ना प्यार है’ के बाद वे मुझे ऋतिक के साथ देखना चाहते थे। लेकिन जब ऋतिक ने शादी की घोषणा की, तो उनका दिल टूट गया। उन्हें लगा कि ये मुमकिन नहीं है।
जानें क्या है सच्चाई?सलमान खान (Salman khan) ने अभी तक शादी नहीं की है. उनके पिता सलीम खान ने एक बार कहा था कि सलमान को लगता है कि उनकी पत्नी को भी अपने परिवार के प्रति समर्पित होना चाहिए। जो एक कामकाजी महिला के लिए मुश्किल है। कुछ लोगों का मानना है कि सलमान के कई अफेयर रहे और वह किसी एक रिश्ते में बंधने से डरते थे। वहीं, कुछ का कहना है कि वह शादी को बहुत महंगा मानते हैं।
You may also like
Jokes: पत्नी - क्यों जी, गेहूं कहां पिसवाया आपने? पति (सहमकर) - हमेशा वाली जगह पर पत्नी - तो गेहूं देकर कहीं सैर सपाटा..
'ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के तीनों आतंकवादी मारे गए हैं'- अमित शाह
Bollywood: सैयारा के लिए मेकर्स की पहली पंसद नहीं थे अहान पांडे और अनीत पड्डा, इन्हें देना चाहते थे मौका
12 साल की बच्ची,ˈ 32 हफ्तों से थी गर्भवती, नहीं थी किसी को खबर, फिर 9 महीने बाद…
मुसलमान बैठकर पानी क्योंˈ पीते हैं? जानें इस्लाम में पानी पीने का सुन्नत तरीका