Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा में 7 मई यानि बुधवार को प्रस्तावित मॉक ड्रिल को लेकर सिरसा एडीसी लक्षित सरीन की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । बैठक में मॉक ड्रिल को लेकर नागरिकों की सुरक्षा व बचाव के उपायों के बारे में चर्चा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने सायरन बजने के बाद अपनाई जाने वाली सावधानियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
इस बैठक में एडीसी ने सिविल डिफेंस के अधिकारियों से सायरन प्वाइंट के बारे में जानकारी हासिल की। वहीं एनसीसी व एनएसएस के कैंडिडेट को अपने साथ जोडक़र अभियान में शामिल करने तथा गांव स्तर पर मॉक ड्रिल के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियां व जागरूकता को लेकर भी चर्चा की गई।
उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि मॉक ड्रिल के दौरान प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना करें और किसी भ्रामक संदेश या अफवाहों पर ध्यान ना दें। बैठक में वीडियो कॉफेें्रसिंग के माध्यम से एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावीश व ऐलनाबाद एसडीएम पारस भागोरिया, डीएसपी कालांवाली संदीप सिंह भी मौजूद रहे। वहीं बैठक में एसडीएम राजेंद्र कुमार, डीएसपी आदर्शदीप सिंह, डीआरओ संजय चौधरी, तहसीलदार भुवनेश कुमार व सिविल डिफेंस के अधिकारी मौजूद रहे
You may also like
VIDEO: जब बॉश ने प्रसिद्ध की गेंद को उल्टा उड़ा दिया, रिवर्स सिक्स ने लूट ली महफिल
भारत में स्लीपर सेल से जानकारी लेते हैं आतंकी: कर्नल सोही
मध्यप्रदेश बोर्ड रिजल्ट: राजगढ़ के केशव पंवार ने 10वीं में हासिल किया 9वां स्थान, माता-पिता को दिया श्रेय
संस्कारविहीन शिक्षा आतंकवादी और भ्रष्टाचारी बनाती है : इंद्रेश कुमार
लड़कियों के बैठने के तरीके से जाने उनके सारे राज, कहीं आपकी गर्लफ्रेंड तो नहीं बैठती ऐसी ˠ