Apple अपने आने वाले Awe Dropping इवेंट में 9 सितंबर को iPhone 17 Series पेश करने वाली है. जब भी कंपनी नई आईफोन सीरीज लॉन्च करने वाली होती है उससे पहले काफी चर्चाएं शुरू हो जाती हैं. इस बार की सबसे बड़ी चर्चा फिजिकल सिम स्लॉट के पूरी तरह गायब होने की है. इसका मतलब iPhone 17 सीरीज के कई मॉडल अब केवल eSIM सपोर्ट के साथ आ सकते हैं.
किन देशों में नहीं मिलेगा सिम स्लॉट?फिलहाल अमेरिका में iPhone 14 से ही सिम-ट्रे को हटाकर eSIM-only मॉडल दिए जा रहे हैं. लेकिन अब रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये बदलाव यूरोप के कई देशों तक बढ़ सकता है. इसमें फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और नीदरलैंड शामिल हो सकते हैं.
मैकरूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने इन देशों में अपने ऑथराइज्ड रीसेलर्स के लिए eSIM से जुड़ा ट्रेनिंग प्रोग्राम कंपलसरी कर दिया है. कर्मचारियों को ये ट्रेनिंग 5 सितंबर तक Apple के SEED ऐप के जरिए पूरी करनी होगी.
iPhone के लिए eSIM क्यों जरूरी है?Apple ने 2022 में iPhone 14 सीरीज से अमेरिका में फिजिकल सिम स्लॉट हटाना शुरू किया था. अब iPhone 17 सीरीज के साथ ये कदम बड़े मार्केट तक बढ़ सकता है. इसके कई फायदे हैं-सिम चोरी या खोने का डर नहीं रहता है. तुरंत एक्टिवेट और डिएक्टिवेट की जा सकती है. एक ही फोन में कई प्रोफाइल्स इस्तेमाल करने की सुविधा होती है.
क्या भारत में भी होगा eSIM-only iPhone?अभी तक भारत जैसे मार्केट में फिजिकल सिम स्लॉट और eSIM दोनों का ऑप्शन दिया है. लेकिन इस बदलाव से लगता है कि फ्यूचर में भारत के साथ दूसरे देशों में भी iPhones पूरी तरह से eSIM-only हो सकते हैं.
क्या होगा Apple Event में खास?iPhone 17 Series का डिजाइन और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा नए iOS अपडेट्स, eSIM-only मॉडल्स का ऐलान और कुछ नए Apple Watch और Mac डिवाइस भी एंट्री ले सकते हैं.
You may also like
शाहरुख ने रानी मुखर्जी ने मिलकर बांटी खुशी, किंग खान बोले- अधूरी ख्वाहिश हुई पूरी
कांग्रेसी नेताओं का दावा 'वोटर अधिकार यात्रा' से लोग हुए जागरूक, बनेगी इंडिया ब्लॉक की सरकार
एमी विर्क ने पंजाब में बाढ़ पीड़ित 200 घरों को लिया गोद, गुरु रंधावा-सोनू सूद ने भी बढ़ाए मदद के हाथ
'मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना...', पवन सिंह की माफी पर बोलीं अंजलि राघव, कहा- वो मुझसे बड़े हैं, सीनियर हैं
दुनिया में उथल-पुथल, भारत और चीन का साथ आना जरूरी... PM मोदी से मुलाकात के बीच बोले शी जिनपिंग