Himachali Khabar
हरियाणा की बड़ी खबरों में अंबाला जिले से हैं। जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ में गोयल स्वीट शॉप पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी प्रीत उर्फ कानिया के साथ अंबाला पुलिस की सीआईए-1 इकाई की मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि यह घटना शंभू बॉर्डर के पास हुई, जिसमें आरोपी के बाएं पांव में गोली लगी। आरोपित को अंबाला सिटी के सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गोयल स्वीट शॉप फायरिंग का मुख्य आरोपी प्रीत उर्फ कानिया शंभू बॉर्डर के पास कहीं पर छिपा हुआ है। इसके बाद सीआईए-1 की टीम ने पूरे एरिया में घेराबंदी की और आरोपी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। पुलिस के अनुसार प्रीत उर्फ कानिया ने पुलिस टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाब में गोली चलाई। इस दौरान प्रीत के बाएं पांव में गोली लगी। इसके बाद प्रीत को मौके पर ही काबू कर लिया गया।
आरोपी की पहचान
बताया जा रहा है कि आरोपी प्रीत उर्फ कानिया लुधियाना के डूंगरी ढांडर रोड, एसबीएस नगर का रहने वाला है। वह नारायणगढ़ में 25 मई 2025 को गोयल स्वीट शॉप पर हुई फायरिंग का मुख्य आरोपी है। उस घटना में 3 नकाबपोश बदमाशों ने दुकान के बाहर 7 राउंड फायर किए थे, जो दुकान के शीशे पर लगे थे।
गोयल स्वीट शॉप फायरिंग का मामला
आपको बता दें कि बीते 25 मई 2025 को नारायणगढ़ बस स्टैंड के पास गोयल स्वीट शॉप पर बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुकान के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। दुकान मालिक प्रदीप गोयल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।
You may also like
मोदी सरकार ने 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' को दी मंजूरी, 100 जिलों में कृषि क्षेत्र का होगा विकास
चीनी विशेषता वाले वित्तीय विकास का रास्ता
Microsoft इन यूजर्स के लिए लाया बुरी खबर, 2026 से नहीं मिलेंगे नए फीचर्स, करना होगा ये काम
44 की श्वेता तिवारी बनीं कॉलेज गर्ल, को- ऑर्ड सेट पहन दिखाई खूबसूरती, जिसके आगे बेटी पलक भी पड़ जाए फीकी
16 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से