नई दिल्ली: हमेशा से सुपरफूड के रूप में हरी सब्जियां, प्रोटीन और वसा से भरपूर आहार को प्राथमिकता दी जाती है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । लेकिन अगर आपको यह बताया जाए कि कॉकरोच का दूध भी सुपरफूड हो सकता है, तो शायद आप यकीन न करें।हाल ही में हुए वैज्ञानिक शोध में यह दावा किया गया है कि कॉकरोच का दूध गाय के दूध से तीन गुना ज्यादा पौष्टिक होता है।
क्या है कॉकरोच के दूध में खास? वैज्ञानिकों के अनुसार, डिप्लोप्टेरा पंक्टाटा नामक कॉकरोच प्रजाति अपने बच्चों को दूध जैसा एक पोषक तरल पदार्थ प्रदान करती है। यह तरल पदार्थ पीले रंग का होता है, जिसे पीने के बाद कॉकरोच के बच्चों के पेट के अंदर क्रिस्टल के रूप में जम जाता है। 2016 में जर्नल ऑफ द इंटरनेशनल यूनियन ऑफ क्रिस्टलोग्राफी में प्रकाशित एक शोध में यह खुलासा हुआ था कि इस दूध में भैंस के दूध की तुलना में तीन गुना ज्यादा कैलोरी होती है। वैज्ञानिकों ने इसे अत्यधिक पोषक और ऊर्जा से भरपूर माना है।
इंसान पी सकते है? हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि कॉकरोच का दूध फिलहाल इंसानों के लिए उपलब्ध नहीं है। इसकी सबसे बड़ी चुनौती बड़े पैमाने पर उत्पादन करना है। इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, शोधकर्ता इसे सुपरफूड की तरह देखने लगे हैं, लेकिन इसका आम उपभोग फिलहाल संभव नहीं है. बता दें अगर वैज्ञानिक इस दूध का व्यवसायिक उत्पादन करने में सफल होते हैं, तो यह भविष्य में एक नई हेल्दी डाइट के रूप में उभर सकता है। लेकिन इसका स्वाद और इसे अपनाने की प्रक्रिया लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। हालांकि इनख़बर इस तरह के दावे की पुष्टि नहीं करता है.
You may also like
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीज़फ़ायर की अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कैसी है चर्चा?
केला खाने का सही तरीका 99% लोगो को नही है पता, ऐसे खाओ होगा पूरा फायदा ˠ
भाभी के संदूक से निकला अधनंगा आशिक, थाने पहुंची महिला—आखिर क्या है इस रिश्ते का राज?
Marathi Serial off air: कलर्स मराठी की इस लोकप्रिय सीरियल का अचानक अंत, सिर्फ 7 महीने में कहेगी अलविदा
हड्डियों से कट-कट की आवाज आने पर न करें इसे अनदेखा, इस गंभीर बीमारी का होता है ये संकेत ˠ