आगरा। आगरा के पिनाहट में किसान ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।आगरा के पिनाहट में एक किसान ने बेरहमी से पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद वो लाश के पास बैठ गया। घर के अन्य सदस्य जब आए, तो घटना की जानकारी हो सकी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव झोरियां में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि पति और पत्नी दोनों ही खेत से बाजरे की फसल काटकर घर पहुंचे थे। अचानक दोनों के बीच न जाने क्या हुआ कि विवाद हो गया। इस दौरान पति ने सब्जी काटने वाले हसिये से पत्नी का गला काट दिया। इसके बाद वो लाश के पास ही बैठ गया।
परिवार के अन्य लोग जब घर पर आए, तो महिला की खून से सनी लाश देख होश उड़ गए। सूचना मिलते ही थाना पिनाहट पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पति को हिरासत में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी पति मानसिक रूप से बीमार है। उसका इलाज भी चल रहा है।
You may also like
हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा दशहरा का पर्व, रावण का पुतला दहन कर लोगों ने मनाई खुशियां
शिकार की तलाश में घूम रहा गुलदार कुएं में गिरा
ज़ुबीन गार्ग की मौत: चार गिरफ्तार, जांच में तेजी
आस्था-उल्लास के लहरों पर सवार हो निकली गोरक्षपीठाधीश्वर की विजय शोभायात्रा
अधिकारों की मांग करने के बजाय अपने कर्तव्यों का पालन करें: मनोज