3 महिलाओं को न्यूड करके घुमाने का मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक शादीशुदा महिला को घर से भगाकर ले गया। इसके बाद गाँव के लोग भड़क गए और उसकी मां और चाची को निर्वस्त्र कर घुमा दिया।तीनों के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की गई है।
गाँव के दलित परिवार की लड़की की शादी हुई थी। लड़की अपने ससुराल से गायब हो गई। छानबीन करते हुए पुलिस उसके मायके पहुंची। मायके वालों ने पास के ही रहने वाले एक मुस्लिम युवक पर लड़की को बहलफुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया।
बड़ी संख्या में लोग युवक के घर पहुंचे। कोई मर्द घर में नहीं था तो महिलाओं ने घर से बाहर निकलने से मना कर दिया। पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया है कि इसके बाद वो लोग युवक की 60 साल की मां और उसकी 40-40 साल की दो चाचियों को घसीटते हुए बाहर लेकर आये। तीनों को नग्न करके पूरे गाँव में घुमाया।
इस दौरान उसे पीटा भी और घर के बाहर रखे हुए कपड़ों में आग लगा दी। इस दौरान सिपाही भी मौजूद थे। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उन्होंने उनका नग्न वीडियो भी बनाया है। हालांकि पुलिस ने इस घटना से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि महिलाएं झूठ बोल रही है।
You may also like
बराबरी की भाषा: जब पहचान सिर्फ पुरुषों की हो जाए, तो भाषा से सवाल तो बनता है
एमपी के सबसे बड़े अस्पताल का नाम बदलने की मांग, नगर निगम में प्रस्ताव पास, कौन थे वो नवाब, जिन्हें बता रहे गद्दार
कल का मौसम 27 जुलाई 2025: यूपी-बिहार, दिल्ली, राजस्थान में बारिश का अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल
Ben Stokes ने की महान गैरी सोबर्स और जैक कैलिस की बराबरी, 148 साल में ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर बने
हल्क होगन की मौत का असली कारण तो ये है, खुद ही की एक गलती ने ले ली जान