एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां 30 वर्षीय महिला को उसके लिव-इन पार्टनर ने मार-पीट कर और गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मृत महिला सरोज और संदीप के बीच पिछले कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, सरोज की पांच साल की बेटी शनिवार सुबह अपने नाना के पास पहुंची और रोते हुए बताया कि “अंकल ने मम्मी को बहुत मारा, गला दबाया, अब सुबह नहीं उठ रही।”
ये सुनकर सरोज के पिता मोतीलाल तुरंत बेटी के कमरे में पहुंचे और वहां सरोज को चारपाई पर मृत पाया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद उन्होंने शव को सिविल अस्पताल भेजा और सरोज की मां की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया।
मृत महिला सरोज का जन्म बिहार के गोपालगंज जिले में हुआ था और उसकी शादी ओमप्रकाश राम के साथ लगभग दस साल पहले हुई थी। शादी के बाद उनके तीन बेटियाँ हुईं, लेकिन सरोज ने पिछले चार साल से संदीप नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था। संदीप एक स्थानीय कंपनी में काम करता था और दोनों डाडौला रोड पर लेबर क्वार्टर में रहते थे।
झगड़े की वजह
सरोज के मौसा बच्चा राम ने बताया कि पिछले तीन दिनों से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। शुक्रवार को भी उनकी लड़ाई हुई थी और इसी दौरान संदीप ने गुस्से में आकर सरोज को मार डाला।
You may also like
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी '
सीना फट गया, पैर की खाल उधड़ी, मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट, युवक की दर्दनाक मौत '
आंखों के कैंसर के लक्षण और जोखिम कारक
भाई-भतीजे के बीच जमीन विवाद में चाची ने की हत्या
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाज ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई '