बीच सड़क पर पति-पत्नी के बीच हुए हंगामे का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, पत्नी ने अपने पति को किसी और महिला के साथ घूमते हुए देख लिया था। जिसके बाद उसने उन दोनों को रंगे हाथों पकड़ा और उनका वीडियो शूट कर लिया।
छतरपुर से पति-पत्नी के बीच कटे बवाल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पति एक अन्य महिला के साथ स्कूटी पर घूमते हुए पाया गया। पति को किसी दूसरी महिला के साथ देख कर पत्नी गुस्से से आग बबूला हो गई और उसने बीच सड़क पर अपने पति और उसके साथ स्कूटी के पीछे बैठी महिला को पकड़ लिया। जिसके बाद सड़क पर खूब हंगामा मचा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी अपने परिवार के साथ कार से जा रही थी। तभी उसे उसका पति किसी अन्य महिला के साथ स्कूटी पर घूमते दिख गया। जिसके बाद पत्नी ने स्कूटी रोकने के लिए उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद महिला कार से उतरते ही अपने साथ के लोगों से अपने पति और उसके साथ मुंह पर कपड़ा बांधे घूम रही महिला का वीडियो बनाने लगी। वीडियो बनाचते हुए महिला अपने बेटे को यह दिखाते बोलती है कि बेटा देख लो ये तुम्हारे पापा हैं और ये अब नई मम्मी के साथ रह रहे हैं। इसके बाद पत्नी ने सीधे दूसरी महिला को पकड़ा और उससे पूछने लगी कि वह कौन है और उसके पति के साथ क्या कर रही है? इस दौरान पत्नी की दूसरी महिला के साथ झूमा-झटकी भी होती है। वह दूसरी महिला के मुंह पर बंधे कपड़े को जबरन खोलती है और उससे लगातार पूछती है कि तू कौन है और इसके साथ क्या कर रही है, अपना नाम बता? इसी बीच पत्नी और उसके घर के सदस्य उस महिला को गाली भी देते हैं।
वहीं, पति यह बोलते नजर आता है कि बना लो वीडियो कोई दिक्कत नहीं है। इसका नाम नीलम है और ये मेरे साथ रह रही है। इस वक्त हमलोग अस्पताल जा रहे हैं। तुमने मुझे छोड़ दिया है तो अब तुम्हें मुझसे कोई मतलब भी नहीं होना चाहिए। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । इसके बाद पति स्कूटी उठाता है और उस दूसरी महिला को वापस बैठाकर वहां से निकल जाता है। जानकारी के मुताबिक, महिला का पति पेशे से एक टीचर है और दोनों के बीच 4 साल से तलाक का केस चल रहा है।
You may also like
मज़ेदार जोक्स- पत्नी- किसी ने सच ही कहा है कि चोरी करोगे तो जिंदगी भर पछताओगे पति – सच ही तो ˠ
बुर्के वाली का डांस देखने टूट पड़े मुस्लिम! टांगे देखकर मन मचलता Video वायरल… ˠ
आयरलैंड में बसने का सुनहरा मौका: 75 लाख रुपये और घर का प्रस्ताव
तीन दिन की बच्ची का चलने का वीडियो हुआ वायरल, मां ने कैद किया खास पल
भारत-पाकिस्तान संघर्ष से हमारा कोई सरोकार नहीं : अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस