Mumbai Indians: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमें एक मजबूत टीम बनाने में लगी हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने अपने टीम में बड़ा बदलाव किया है और आईपीएल 2026 से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी को अपने टीम की कमान सौंप दी है.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 से ही मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं, लेकिन अब तक वो टीम को न तो फाइनल में पहुंचा सके हैं और न ही ट्रॉफी जीता सके हैं, आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने जरुर प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से मिली हार के बाद टीम फाइनल से बाहर हो गई थी.
Mumbai Indians ने अब इस दिग्गज को सौंपी टीम की कमानमुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने आईपीएल 2026 से पहले टीम की कमान 2 बार के विश्व विजेता खिलाड़ी लिसा केइटली को सौंप दी है. मुंबई इंडियंस ने ये बदलाव अपनी WPL टीम मुंबई इंडियंस में किया है. 54 वर्षींय लिसा ने 92 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 9 टेस्ट, 82 एकदिवसीय और एक इंटरनेशनल टी20 मुकाबला शामिल था.
🚨 NEW HEAD COACH FOR MUMBAI INDIANS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 25, 2025
- Two time WC winner Lisa Keightley will be the new Head Coach of MI in WPL. 🏆 pic.twitter.com/h1lKDYa7D8
मुंबई इंडियंस की टीम WPL में भी ट्रॉफी अपने नाम कर रखा है. अब लिसा केइटली के कोच बनने से फ्रेंचाइजी और मजबूत नजर आ रही है और हर हाल में WPL 2026 की ट्रॉफी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलने वाली है.
लिसा केइटली ने मुंबई इंडियंस से जुड़ने पर कही ये बातमुंबई इंडियंस ने 2 बार की विश्व कप विजेता खिलाड़ी लिसा केइटली को अब चार्लोट एडवर्ड्स की जगह टीम का मुख्य कोच बना दिया है. अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद लिसा केइटली ने कहा कि
”उन्हें उस टीम में शामिल होने का सम्मान मिला है, जिसने डब्ल्यूपीएल में मानक स्थापित किया है और वह इस फ्रेंचाइजी को उनकी सफलता को और आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए उत्साहित हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), एक ऐसी टीम जिसने डब्ल्यूपीएल में मानक स्थापित किए हैं, में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है. उत्कृष्टता और देखभाल की संस्कृति ऐसी चीज है, जिसकी मैं दिल से प्रशंसा करती हूं.”
उन्होंने आगे कहा कि
“मैं इस प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, ताकि हम अपनी सफलता को और आगे बढ़ा सकें और मैदान के अंदर और बाहर प्रेरणा देते रहें.”
You may also like

Opinion: 21वीं सदी के भारत की ये कैसी तस्वीर, जहां आज भी सड़कें नहीं, खाट पर लोग मरीजों को पैदल लेकर इलाज को पहुंचते हैं

रिपोर्ट का दावा- बिहार चुनाव के दौरान उम्मीदवारों ने फ़ेसबुक से जारी रखी कमाई

राहुल-अखिलेश विदेश यात्रा पर निकल जाएंगे : केशव प्रसाद मौर्य

यहाँ बच्चाˈ गौरा पैदा हो तो मिलती हैं दर्दनाक सजा काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज﹒

उत्तराखंड रजत जयंती : पहाड़ी बोली, पहाड़ी टोपी, पीएम मोदी ने गढ़वाली-कुमाऊंनी में दिया भाषण





