हिंदू धर्म में शादी का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना जाता है. पत्नी पति की अर्धांगिनी यानी आधा अंग कहलाती है. इतना ही नहीं वह अपने ससुराल के लिए लक्ष्मी का स्वरूप मानी जाती है. यही कारण है कि पति समेत पूरे घर-परिवार पर पत्नी द्वारा किए कामों का असर पड़ता है। घर की बहू अगर चाहे तो वह घर का भाग्य बदल सकती है। ज्योतिष में ऐसे कई उपायों के बारे में बताया गया है, जिसे अगर विवाहति स्त्री करे तो इससे पति का भाग्य बदल जाता है और घर सुख-सौभाग्य से भर जाता है। इन उपायों को करने से दांपत्य जीवन में भी खुशहाली आती है। चलिए जानते हैं पतिव्रता पत्नियों को पति और घर-परिवार की खुशहाली के लिए कौन से काम करने चाहिए।
प्रातःकाल स्नान :जो महिलाएं शादीशुदा हैं, उनको सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करना चाहिए और इसके बाद तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें। इसके साथ ही घर की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें। इस उपाय को करने से घर परिवार में जो भी दुख परेशानियां चल रही हैं, वह दूर हो जाएंगी और घर में सुख समृद्धि आएगी। जो महिलाएं शादीशुदा हैं उनको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि स्नान किए बिना रसोई घर में प्रवेश बिल्कुल भी मत कीजिए।
पूजा पाठ और व्रत करें :ऐसा माना जाता है कि जो शादीशुदा महिलाएं पूजा-पाठ और व्रत करती हैं उसका फल उसके पति को अवश्य मिलता है। इसलिए शादीशुदा महिलाओं को रोजाना पूजा जरूर करना चाहिए। संभव हो तो एकादशी और पूर्णिमा जैसे प्रमुख दिनों में व्रत जरूर रखें। इससे आपको और आपके पति को बहुत लाभ मिलेगा।
संध्या में प्रतिदिन दीपक जलाना चाहिए :अगर किसी व्यक्ति को अपनी किस्मत का साथ नहीं मिल पा रहा है। हर संभव प्रयास के बावजूद भी सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही है, तो ऐसी स्थिति में उसकी पत्नी को संध्या में प्रतिदिन दीपक जलाना चाहिए। इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और पति की किस्मत भी खुल जाएगी।
मां पार्वती की पूजा करें और सिंदूर चढ़ाएं :
प्रतिदिन मां पार्वती की पूजा करें और सिंदूर चढ़ाएं। इस उपाय को नियमित रूप से करने पर पत्नी को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है और पति की सोई किस्मत भी जाग जाती है और व्यापार में धन लाभ होने लगता है।
अगर शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी चल रही है, तो घर की महिला सूखे नारियल की खोपड़ा में चीनी भरकर शनिवार के दिन शाम को पीपल वृक्ष के नीचे रखें। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । इस उपाय को करने से घर में खूब तरक्की होती है और वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है।
You may also like
भारत का हवाई हमला, पाकिस्तान में 26 लोगों की मौत, मरने वालों में मसूद अज़हर के रिश्तेदार भी
लड़की बोली- किसी ने मुझसे शादी कर ली..पता नहीं चल पाया, बताया कैसे हुआ ये धोखा ˠ
Microsoft launched Surface Pro 12 and Surface Laptop 13: AI टेक्नोलॉजी से लैस, कीमत भी आकर्षक
इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम, मन की बात पढ़ने के लेते हैं लाखों रुपएˎ “ ˛
भारत में फांसी की प्रक्रिया: जल्लाद की अंतिम बातें और नियम