UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कटघर की रहने वाली युवती ने आसिफ नाम के शख्स के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि आसिफ ने प्यार का नाटक किया और जबरन संबंध बनाए. फिर उसने हिंदू बनने का नाटक किया और हरिद्वार में गंगा में स्नान भी किया.
पीड़िता का कहना है कि जब आसिफ ने भरोसा जीत लिया तो 4 साल साथ रहने के बाद उसने शादी की बात कही. पीड़िता का कहना है कि इस दौरान आरोपी और उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और उससे ही उसका धर्म परिवर्तन करके इस्लाम अपनाने को कहा. जब युवती ने धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया तो नरेश बनकर घूम रहा आसिफ ने शादी से ही इनकार कर दिया.
पीड़िता के सामने नरेश बनकर घूम रहा था आसिफमुरादाबाद की पीड़िता ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया, उसकी मुलाकात 4 साल पहले आसिफ से हुई. उसने कहा कि वह उससे प्यार करता है और वह हिंदू बनने को भी तैयार है. वह हिंदू बनकर हरिद्वार भी साथ गया और गंगा में नहाया भी.
पीड़िता ने बताया, थोड़े दिन बाद उसने उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई. इसके कुछ दिन बाद वह उसे किराए के कमरे में ले गया और वह नरेश बनकर उसके साथ रहने लगा, क्योंकि वह उसके सामने हिंदू बननने का नाटक कर रहा था.
बनाया इस्लाम अपनाने का दबावपीड़िता ने आरोपी आसिफ के घर वालों पर भी मारपीट और जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी आसिफ और उसके परिवार वाले उसके साथ मारपीट करते हैं और उसपर इस्लाम अपनाने का दबाव भी बनाते हैं.
बता दें कि इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने आसिफ समेत 8 लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है.
पुलिस ने ये बतायाइस पूरे मामले पर एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया, कटघर की एक महिला के द्वारा आसिफ नाम के व्यक्ति और उसके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आसिफ की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामले की जांच चल रही है. आसिफ सहित 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
You may also like
शादी के 10 दिन बाद लक्ष्मी ने किया ऐसा काम कि योगेंद्र का पूरा परिवार रह गया दंग, अब पति बहा रहा आंसू! 〥
Hold Tight! From Action to Romance – Top Netflix and OTT Releases to Stream This Week (May 5–11)
एफ1 मियामी जीपी 2025: पियास्त्री ने लगाई जीत की हैट्रिक
वीडियो में देखिये त्रेता युग के अमर दानी खाटू शयाम जी को कलयुग में पूजे जाने की अद्भुत कहानी
विदेशी फ़िल्म पर टैरिफ़ लगाएंगे ट्रंप, बताई ये वजह