भारतीय संस्कृति के अनुसार विवाह कोई शारीरिक या सामाजिक अनुबन्ध मात्र नहीं हैं, बल्कि दाम्पत्य को एक श्रेष्ठ आध्यात्मिक साधना का रूप भी दिया गया है। विवाह संस्कार सोलह संस्कारों में से एक माना जाता है। जैसा कि सब जानते हैं विवाह सात जन्मों का बंधन माना जाता है। इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि नवविवाहित जोड़ों के जीवन में प्रेम भरा रहे। लेकिन कई बार कुछ न कुछ कारण से वैवाहिक जीवन के शुरुआती क्षणों में परेशानियां आ सकती हैं। वास्तु शास्त्र में दिशाओं को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। अगर हम सही दिशा में कोई कार्य करते हैं तो वास्तु के अनुसार उसके सफल होने की संभावना बढ़ जाती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर जोड़े सही दिशा वाले कमरे में नहीं रहते तो उनके वैवाहिक जीवन की स्थिति खराब हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस दिशा में नवविवाहित जोड़ों का कमरा होना शुभ नहीं माना जाता।

कभी भी नविवाहित जोड़े का कमरा उत्तर, दक्षिण, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं बनवाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिशाओं में अगर कमरा होता है तो वैवाहिक जीवन में छोटी-छोटी बातों को लेकर झड़गा बना रहता है। साथ ही, हर बात पर बहस बाजी होती है। ऐसे में बेहतर है कि आप घर की इस दिशा में नए जोड़े का कमरा न बनवाएं। अगर आपने इस दिशा में कमरा तैयार करा लिया है, तो कुछ समय के लिए इससे उन्हें दूर रखें।
वास्तु के अनुसार नवविवाहित दंपत्ति का कमरा उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। यह दिशा वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ाता है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । साथ ही जीवन की कई अन्य परेशानियों का हल भी जीवनसाथी के साथ मिलकर निकल आता है।
इन बातों का भी रखें ख्याल :- नवविवाहित दंपत्ति का बेड लौहे की धातु से नहीं बना होना चाहिए।
- लकड़ी का चौकोर बेड नवविवाहितों के लिए शुभ माना जाता है।
- बेड के अंदर मेटल का सामान, गिफ्ट या बर्तन न रखें।
- नविवाहित जोड़ों के कमरे का कलर हमेशा हल्का होना चाहिए। इससे शांति बनी रहती है।
- कमरे की पूर्व वाली दीवार पर कपल अपनी शादी की तस्वीरें लगा सकते हैं।
- सोते समय दक्षिण या पश्चिम की ओर नविवाहित जोड़े का सिर होना चाहिए।
- इन बातों का ख्याल अगर नवविवाहित जोड़े रखते हैं तो उनके वैवाहिक जीवन की कई परेशानियों का अंत हो जाता है।
You may also like
आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज ने घोषित की वनडे टीम, आमिर जंगू और ज्वेल एंड्रयू को मिला मौका
राजस्थान में स्थित है एक अनोख़ा मंदिर जहाँ होती है बुलेट की पूजा, होती है यहाँ सभी मुरादें पूरी' 〥
पहले खूब दिखाए तेवर अब सीधा पलटे ट्रंप, कहा- चीन पर टैरिफ घटाने के लिए तैयार हूं….
आज का मौसम 6 मई 2025: हल्की फुहारों से सुकून, दिल्ली में हफ्ते भर गर्मी रहेगी दूर, उत्तराखंड समेत उत्तर-भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
पहलगाम आतंकियों की मदद करने वाला सेना को देखते ही नाले में कूदा, मौके पर मौत….