कपल द्वारा अश्लील हरकतें करने के वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं। आज कल कपल कहीं भी अश्लील हरकतें करना शुरू हो जाते हैं। ऐसा ही मामला UP से आया है।
जुमेरात का बाजार में जूस की दुकान है। कुछ देर के लिए दुकान बंद थी। सोमवार दोपहर दुकान मालिक का बेटा एक लड़की के साथ वहां आया और शटर बंद करके अंदर चला गया।
आसपास के लोगों को अजीब आवाजें आ रही थी और उन्हें दुकान का शटर बंद देख कर शक भी हुआ। कुछ लोगों ने शटर खोलकर देखा तो युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले। वे वहां पर अश्लील हरकतें करते पकड़े गए। लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और हंगामा करते हुए मारपीट भी की।
एसएचओ ने बताया कि टीम वहां गई थी, लेकिन कोई नहीं मिला। इस संबंध में किसी व्यक्ति ने तहरीर नहीं दी है।
You may also like
Nikki Murder Case: निक्की के घर में कहां से आया वो थिनर, जिससे जलाकर मारी गई 'लाडो'
ऑस्ट्रेलियाई टीम में था पहले चेतेश्वर पुजारा का डर, संन्यास के बाद वायरल हो रहा जोश हेजवुड का ये बयान
जिसे मां की तरह माना उसी गीता चाची से दिल लगा बैठाˈ तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा
मिग- 21 की विदाई से पहले एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने उड़ाया ये फाइटर जेट, पहली ट्रेनिंग इसी विमान में ली थी
Hong Kong Squad: 15 मुस्लिम, 3 हिंदू, भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बना डाली ये धाकड़ टीम, एशिया कप में किस टीम को करेगी बहार