Aaradhya : एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। कुछ समय से दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में इसका असर आराध्या के बीच भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में दोनों की बेटी के ऊपर भी इस अनबन का असर दिख रहा है। खबरों के बीच आराध्या (Aaradhya) के बारे में ऐसी खबरें आ रही है जो ऐश और अभिषेक के फैन्स को सदमा दे सकता है।
अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच नहीं है कुछ ठीक
ऐश्वर्या राय और आराध्या (Aaradhya) पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेने गई थीं, लेकिन उस दौरान अभिषेक बच्चन साथ नजर नहीं आए। बता दें, पिछले एक साल में ऐसे कई मौके आए हैं, जब दोनों के अलग होने की बातें सामने आई हैं। फिलहाल दोनों ने कई बार इन सभी अफवाहों पर विराम लगाया है, लेकिन कई ऐसी गलतियां भी होती रहीं, जिन्हें लोग नजरअंदाज नहीं कर पाए। अंबानी की शादी में ऐश्वर्या राय का बेटी आराध्या (Aaradhya) के साथ अकेले पहुंचना लोगों को हैरान कर गया।
आराध्या का नहीं है पिता अभिषेक से नाता
जब ऐश्वर्या ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता तब भी बच्चन परिवार की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया जिससे लोगों को लगा की शायद कुछ गड़बड़ है। इसी बीच खबरें है कि आराध्या (Aaradhya) भी अभिषेक के साथ कुछ ख़ास बॉन्डिंग नहीं शेयर करती है। वहीं वह (Aaradhya) अपनी मम्मी ऐश्वर्या के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती है। वह हर फंक्शन और हर जगह अपनी मम्मी के साथ ही नजर आती है। ऐश्वर्या भी अपने लाडली आराध्या (Aaradhya) के लिए कोई कसार नहीं छोड़ती है।
अभिषेक-ऐश के बीच नहीं है कुछ ठीक
बता दें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी। शादी के चार साल बाद इस जोड़े ने साल 2011 में आराध्या (Aaradhya) को जन्म दिया था। कुछ दिन दोनों के बीच सब कुछ ठीक चला था। लेकिन फिर दोनों के अलग होने की खबरें सामने आई। जो अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
You may also like
विराट, बेथेल के अर्धशतक और शेफर्ड की तूफानी पारी से आरसीबी के 213/5
पाकिस्तान के सामने गोला-बारुद की बड़ी किल्लत, चार दिन भी युद्ध में टिकना मुश्किल
5 signs you might be in a toxic relationship, red flags that cannot be overlooked…
गज़ब! 50 वर्षों से कोई बीमारी नहीं, बाल अब भी काले, बाबा रामदेव खाते हैं 3 सब्जियां, सैकड़ों बीमारियों का जड़ से करेंगे सफाया 〥
IPL 2025 : शेफर्ड के बल्ले ने उगला आग, सबसे तेज अर्द्धशतक का बना दिया रिकॉर्ड...