भारत की टू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर ने अगस्त 2025 में इतिहास रच दिया है. वाहन निर्माता कंपनी ने पहली बार किसी एक महीने में 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल की है. इस दौरान कंपनी ने कुल 5,09,536 यूनिट्स की सेल की, जबकि अगस्त 2024 में ये नंबर 3,91,588 यूनिट्स थी. यानी की कंपनी को सालाना बेस्ड पर 30 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी दर्ज हुई है और ये अब तक का सबसे बड़ा मासिक सेल्स रिकॉर्ड बन गया.
टू-व्हीलर सेगमेंट में जोरदार बढ़ोतरीअगस्त 2024 में टीवीएस ने 3,78,841 टू- व्हीलर्स बेचे थे, जबकि इस साल ये आंकड़ा बनकर 4,90,788 यूनिट्स हो गया. घरेलू मार्केट की बात करें तो 2024 में 2,89,073 यूनिट्स की सेल हुई थी, जो अगस्त 2025 में बढ़कर 3,68,862 यूनिट्स पर पहुंच गई. ये कुल 28 प्रतिशत की ग्रोथ को दिखाता है.
बाइक्स और स्कूटर का जलवामोटरसाइकिल सेगमेंट की बात करें को अगस्त 2025 में कंपनी ने कुल 2,21,870 यूनिट्स की सेल की जो 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है. वहीं स्कूटर की सेल में और उछाल आया है, जहां 2,22,296 यूनिट्स की सेल हुई उसमें कुल 36 प्रतिशत की ग्रोथ भी देखने को मिली है. इसमें टीवीएस अपाचे सीरीज, जुपिटर और रेडर 124 जैसै मॉडल्स की मजबूत डिमांड ने इस सफलता में बड़ा योगदान दिया.
इलेक्ट्रिक सेगमेंट और नया लॉन्चइलेक्ट्रिक वाहनों (EV) में भी कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा. अगस्त 2025 में 25,138 EVs बिके, जो पिछले साल के 24,779 यूनिट्स से अधिक हैं. साथ ही, कंपनी ने हाल ही में 1 लाख से कम कीमत वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS ऑर्बिटर (Orbiter) लॉन्च किया है, जिससे EV पोर्टफोलियो और मजबूती हासिल करेगा.
फेस्टिव सीजन करीब आते ही उम्मीद की जा रही है कि TVS के लिए बिक्री के और भी बड़े अवसर सामने आएंगे. अगस्त 2025 की यह रिकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस साफ संकेत देती है कि आने वाले समय में TVS टू-व्हीलर इंडस्ट्री में अपनी लीडरशिप और मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
You may also like
Smoking` से खराब होते Lungs को नेचुरली डिटॉक्स कर देगी ये ड्रिंक, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया 3 दिन में साफ हो जाएगा फेफड़ों में जमा धुआं और बलगम
`बस` 1 महीने तक सरसों के तेल में ये एक चीज मिलाकर लगाए गंजे सिर में उगने लगेंगे नए बाल लोग कहने लगेंगे जुल्फी जुल्फी
जब` 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर मना करने पर भी नहीं की थी शर्म
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 3 सितंबर 2025 : आज परिवर्तिनी एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 3 सितंबर 2025 : मेष, मिथुन और कन्या राशि के लिए आज का दिन लाभदायक, जानें आदित्य योग का किन-किन राशियों को मिलेगा फायदा