मथुरा में शुक्रवार रात एक बड़ी वारदात घटी. वृंदावन कोतवाली अंतर्गत गोरा नगर कॉलोनी में आपसी झगड़े में पिता-पुत्र के बीच गोली चली, जिसमें दोनों की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र प्रतिष्ठित बीड़ी व्यापारी हैं. दिनेश बीड़ी वाले के नाम से इनका प्रतिष्ठान है. पिता का नाम सुरेश चंद्र अग्रवाल और बेटे का नाम नरेश अग्रवाल है. गोली बेटे नरेश अग्रवाल की पिस्टल से चली, जिसमें पिता सुरेश के सीने में गोली लगी. पिता को गोली लगी देख नरेश ने अपनी कनपटी पर गोली मार ली. आनन-फानन में परिजन दोनों को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
लाइसेंसी पिस्टल से पिता को गोली मारीबता दें कि दिनेश बीड़ी के मालिक सुरेश चंद्र अग्रवाल और उनके पुत्र नरेश अग्रवाल शुक्रवार रात के समय अपने घर में थे. अचानक पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया. देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्र नरेश अग्रवाल ने पिता पर लाइसेंसी पिस्टल तानी और गोली चला दी.
गोली चलने पर पिता की मौत हो गई. वहीं पिता की मौत हो जाने के बाद पुत्र नरेश ने खुद को भी गोली मार ली. दो-दो गोली की आवाज सुनकर घर के सभी लोग इकट्ठे हो गए. जब अंदर का मंजर देखा तो सभी हैरान हो गए. आनन फानन में सुरेश और नरेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां वृंदावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
SP सिटी राजीव कुमार ने दी जानकारीमौके पर पहुंचे एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसके बाद पुत्र नरेश ने पहले पिता सुरेश को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली. परिवार से जानकारी की जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की वैधानिक कार्रवाई हो रही है.
‘555 बीड़ी’ पूरे UP में फेमसमामला वृंदावन के एक प्रतिष्ठित परिवार का है. साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में दिनेश बीड़ी वाले के नाम से यह परिवार प्रसिद्ध है. दिनेश बीड़ी 555 लगभग 50 साल से अधिक अपनी प्रतिष्ठा बनाए हुए है. ऐसे में इनके मालिक जिनका आवास वृंदावन के गौरा नगर कॉलोनी में था, वहां सनसनीखेज वारदात जैसे हुई, इलाके में हड़कंप मच गया.
You may also like

दुलारचंद यादव हत्याकांड: मोकामा के टाल में मिले 'बाहरी पत्थर'! CID ने तेज की जांच, हटाए गए पटना के ग्रामीण SP

पश्चिम बंगाल में दो नाबालिगों ने होम ट्यूटर के घर पर सहपाठी का किया यौन उत्पीड़न

सोनेˈ से पहले 1 गिलास दूध में 2 चम्मच ये तेल मिलाएं और पी लें, सुबह पेट होगा साफ और आंतों की हो जाएगी सफाई, आचार्य बालकृष्ण ने बताएं फायदे﹒

राजस्थान: पुलिस ने 5 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की, तस्कर गिरफ्तार

'गुंडों से बचकर अभी घर आकर बैठी हूं', मिथिला की बेटी पुष्पम प्रिया को किससे डर, जानें





