बिच्छू के काटते ही कर लें ये काम, जहर हो जाएगा खत्म, बच जाएगी जान – हमारे आसपास कई ऐसे जीव होते हैं, जो हमारे लिए खतरनाक हो सकते हैं, हमें इनसे दूर ही रहना चाहिए, लेकिन कभी ये सम्पर्क में आ ही जाते है, और हमें नुकसान पंहुचा देते हैं, ऐसा ही जीव है बिच्छू, इसकी पूँछ में जहर होता है, और यह अपने शिकार को काटने के लिए पूंछ में लगे नुकीले डंक का उपयोग करता है, इसका जहर काफी खतरनाक होता है, इसीलिए इसके काटने पर तुरंत इलाज बेहद जरूरी है, अन्यथा मरीज की जान भी जा सकती है, तो आज हम आपको कुछ कारगर उपाय बताने जा रहे हैं।
1- प्याज के रस में नौसादर मिलाकर बिच्छू के काटने वाले स्थान पर लगा दें, जहर निकल जायेगा।
2- पुदीने का रस पीने या पुदीने की पत्तियां चबाने से भी बिच्छू का जहर उतर जाता है, साथ ही दर्द से भी राहत मिलती है।
3- बिच्छू के काटने पर रतालू के पत्तों को पीसकर उस जगह पर लगाने से बिच्छू के जहर का असर खत्म हो जाता है।
4- कच्ची हल्दी को पीसकर उसे हल्का सा गर्म कर लें और बिच्छू के काटने वाले स्थान पर लगा लें, जहर उतर जायेगा। 5- फिटकरी को पीसकर उसका लेप बिच्छू के काटने वाले स्थान पर लगाने से जहर का असर धीरे धीरे कम होने लगता है, और मरीज को आराम मिलता है।
You may also like
पति के मरने के बाद जब देखा अकाउंट, पड़ा था इतना पैसा कि नहीं हुआ यकीन!! 〥
प्रियदर्शन की फिल्म में सैफ के साथ अक्षय कुमार विलेन का किरदार निभाएंगे
CBSE 12th Result 2025 Roll Number: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर से चेक कैसे करें? कहां cbseresult Link
शुभमन गिल से 'ब्रेकअप' के बाद इस एक्टर के प्यार में पड़ गईं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा
झांसी में शिक्षक की बर्बरता: छात्र को पीटने का मामला