मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार गोलीबारी हो रही है, लेकिन भारत भी पूरी ताकत से जवाब दे रहा है। इसी बीच फिल्ममेकर अशोक पंडित ने एक क्रिएटिव इमेज शेयर कर पाकिस्तान को आगाह किया है। यह सिर्फ एक इमेज नहीं, बल्कि देश की ताकत और गुस्से की झलक है। यह बताता है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा, बल्कि हर हमले का जवाब मजबूती से देगा।
अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक कब्र की तख्ती नजर आ रही है। इस तख्ती पर ऊपर की ओर पाकिस्तान का झंडा और नीचे लिखा है: 1947-2025, जो यह बताता है कि अब कहानी का क्लाइमैक्स आ चुका है।
फिल्ममेकर ने इस पोस्ट के जरिए पड़ोसी मुल्क को आगाह किया है कि वह अब खत्म होने की कगार पर है। 1947 वह साल है जब पाकिस्तान बना था, और 2025 उसके अंत के नजदीक का साल हो सकता है।
इस पोस्ट के जरिए अशोक पंडित का साफतौर पर कहना है कि अब पाकिस्तान का 'पैकअप' तय है।
बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत के कई हिस्सों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा ने उनके भेजे गए ड्रोन को गिरा दिया। भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उड़ रहे उनके एयरबोर्न वार्निंग और कंट्रोल सिस्टम को भी मार गिराया। वहीं, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और राजस्थान के जैसलमेर में भी ड्रोन हमले नाकाम किए गए। जम्मू के अखनूर में एक ड्रोन गिराया गया। पूंछ में दो 'कामिकाजे' ड्रोन भी गिराए गए।
सूत्रों के अनुसार, भारत की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एसएएम) ने पाकिस्तान का एफ-16 विमान सरगोधा एयरबेस के पास गिरा दिया। एफ-16 पाकिस्तान के सबसे अहम लड़ाकू विमानों में से एक है, जिसे उसने अमेरिका से लिया था। इसके साथ जेएफ-17 भी एक अहम विमान है। तनाव बढ़ने पर पाकिस्तान ने जम्मू के कई इलाकों में एक साथ हमला किया, जिनमें एयरपोर्ट भी शामिल था। गुरुवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से जम्मू पर रॉकेट दागे गए। भारतीय वायु रक्षा ने इन रॉकेटों को रास्ते में ही रोक लिया।
--आईएएनएस
पीके/केआर
You may also like
KKR के लिए बुरी खबर, ये स्टार ऑलराउंडर IPL 2025 के बाकी मैचों से हुआ बाहर
Celebrity Endorsement : श्रद्धा कपूर बनीं यूरेका फोर्ब्स की नई ब्रांड एंबेसडर, कंपनी ने जताया भरोसा
SM Trends: 14 मई के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Recipe- घर पर नाश्ते में बनाएं एग अप्पम, स्वाद सबको आएगा पसंद
आज रात ठीक 12 बजे से संकट मोचन की कृपा से इन 3 राशियों के आएंगे अच्छे दिन