मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्ममेकर और 'मंडला मर्डर्स' के निर्माता गोपी पुथरन ने कहा है कि भारत की पुरानी धार्मिक और पौराणिक कहानियां लोगों के दिलों के करीब हैं। अगर इन्हें अच्छे ढंग से फिल्मों या कहानियों में दिखाया जाए, तो ये काफी पसंद की जाती हैं और सफल हो सकती हैं।
भारत की पौराणिक मान्यताओं को श्रेय देते हुए उन्होंने कहा, "भारत खुद एक पौराणिक स्थल है। हमारे पास इतनी सारी कहानियां और परंपराएं हैं जिनसे प्रेरणा लेकर हम ऐसी फिल्में और कहानियां बना सकते हैं जो लोगों के दिलों को छू सकती हैं। एक भारतीय होने के नाते, ये सब बातें हमारे खून और संस्कृति में बसी हुई हैं, इसलिए हम स्वाभाविक रूप से इनसे जुड़ जाते हैं।"
पुथरन ने कहा, "जब हम बड़े होते हैं, तो हमें पौराणिक कहानियां सुनाई जाती हैं, जैसे देवी-देवताओं की बातें और पुराने समय की घटनाएं। इन कहानियों का हमारे मन और सोच पर गहरा असर पड़ता है। अगर हम ऐसी फिल्में या कहानियां बनाएं जो हमारी परंपराओं, विश्वासों और संस्कृति से जुड़ी हों, तो लोग उन्हें जरूर पसंद करेंगे और अपना प्यार देंगे।"
फिल्ममेकर ने कहा कि उन्हें 'मंडला मर्डर्स' के लिए जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए वह बहुत आभारी हैं।
उन्होंने कहा, ''पौराणिक परंपराओं और संस्कृति से जुड़ाव के चलते 'मंडला मर्डर्स' को शानदार सफलता मिल रही है। मुझे खुशी है कि 'मंडला मर्डर्स' का जो असली और नया आइडिया है, उसी ने इसे एक ऐसा शो बना दिया है जिसे लोग लगातार देख रहे हैं और यह दुनियाभर में ट्रेंड कर रहा है।''
उन्होंने कहा कि इससे पहले 'सेक्रेड गेम्स' जैसे शो भी काफी सफल हुए थे और उन्होंने भी भारत का नाम दुनिया में रोशन किया था।
उन्होंने कहा कि जब हम पुरानी धार्मिक या पौराणिक बातों को काल्पनिक कहानियों के साथ जोड़ते हैं, तो लोग उससे जल्दी जुड़ जाते हैं। इससे उनकी कल्पना को उड़ान मिलती है और उन्हें बचपन की या भारत की पौराणिक कहानियां याद आने लगती हैं।
'मंडला मर्डर्स' वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने बनाया है। इस शो में वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर, सिद्धांत कपूर, राहुल बग्गा, रघुबीर यादव, और मोनिका चौधरी जैसे कई जाने-माने कलाकार शामिल हैं।
इस शो की कहानी दो जांच अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती है। वे एक मिशन पर निकलते हैं ताकि लगातार हो रही रहस्यमयी हत्याओं के पीछे का सच पता लगा सकें। जांच करते हुए, उन्हें ऐसे भयानक और डरावने राज मिलते हैं जो पुराने इतिहास से जुड़े होते हैं।
--आईएएनएस
पीके/केआर
You may also like
ˈभारत में है भूतों की राजधानी! यहां हर साल लगता है 'प्रेतों का मेला'. रात को पिशाच करते हैं ऐसा नंगा नाच कि कैमरा भी नहीं कर पाता रिकॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने ताजा विश्व रैंकिंग की जारी
उत्तरकाशी में तबाही के बीच तीन आईएएस अफसर तैनात, डीआईजी मोहसिन शहीदी बोले- रेस्क्यू जारी
ˈअलग-अलग जेल में थे बंद, फिर भी प्रेग्नेंट हो गई लड़की, अपनाया ये अजीब तरीका की हिल जायेगा आपका भी दिमाग
ˈएक सप्ताह में कितनी शराब पीनी चाहिए एक्सपर्ट ने बताई लिमिट