चेन्नई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। लोकेश कनकराज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कुली’ का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। इस फिल्म में साउथ इंडियन स्टार रजनीकांत के साथ ही आमिर और नागार्जुन जैसे बड़े स्टार्स भी हैं।
शनिवार को इस फिल्म का कंप्लीट ऑडियो लॉन्च कर दिया गया। इसमें 8 गाने हैं, जिनमें से एक इंस्ट्रूमेंटल गाना ‘कूली डिस्को’ है।
सन पिक्चर्स इस मूवी का प्रोडक्शन हाउस है। उसने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने इसके बारे में लिखा, “कुली का ऑडियो अब आ चुका है। कुली 14 अगस्त को वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही है।''
इसके साथ ही उन्होंने ऑडियो ऑउट नाउ का एक पोस्टर भी शेयर किया है। इसमें सभी 8 गानों के नाम हैं।
फिल्म में ‘कुली डिस्को’, ‘चिकितु’, ‘उयिरनादी नानबने’, ‘आई एम द डेंजर’, ‘कोक्की’, ‘पावरहाउस’ और ‘मोबस्ता’ हैं। मेकर्स ने शनिवार को मूवी के एक ग्रैंड इवेंट से पहले इसे रिलीज किया।
‘कुली’ से लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं। इसे 100 से भी अधिक देशों में रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये सबसे अधिक देशों में रिलीज होने वाली तमिल फिल्म भी है। लोकेश कनकराज की एक्शन एंटरटेनर फिल्म 14 अगस्त को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हमसिनी एंटरटेनमेंट, जो इंटरनेशनल फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में बड़ा नाम है, फिल्म को वैश्विक स्तर पर रिलीज करने जा रहा है। यहां तक कहा जा रहा है कि उनका प्लान 100 से अधिक देशों में इसे रिलीज करने का है।
रजनीकांत के अलावा फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेंद्र और श्रुति हासन जैसे बड़े स्टार्स भी हैं। अनिरुद्ध ने इसके म्यूजिक को कंपोज किया है। ये उनकी लोकेश के साथ चौथी फिल्म है।
इस फिल्म में रजनीकांत और सत्यराज की जोड़ी करीब 38 साल बाद साथ दिखाई देगी।
दोनों को आखिरी बार फिल्म ‘मिस्टर भरत’ में साथ देखा गया था, जो 1986 में रिलीज हुई थी। 'कुली' रजनीकांत की 171वीं फिल्म है। यह फिल्म सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द बनाई गई है।
–आईएएनएस
जेपी/एबीएम
You may also like
SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन सुधार प्रक्रिया शुरू
FAStag Annual Pass: 3000 रुपये में मिलेगा FAStag का वार्षिक पास; वाहन मालिकों को मिलेंगे 5 फायदे; विस्तार से पढ़ें
पटना में डबल-डेकर फ्लाईओवर का एक हिस्सा भारी बारिश में धंसा
यूपी : सावन के अंतिम सोमवार पर 'हर हर महादेव' के जयघोष से गूंज रहे शिवालय
सांसद सुधा ने चेन स्नैचिंग के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र