Next Story
Newszop

UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, आने वाली 1 अगस्त से बदलने वाले हैं ये नियम, क्या बजट पर पढ़ेगा असर, जानें डिटेल्स

Send Push
जुलाई का महीना बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है, जिसका बाग अगस्त का नया महीना शुरू हो जाएगा. यह नया महीना हमेशा की तरह कुछ बदलाव भी लाने वाला है, जिससे लोगों की जेब पर असर पड़ता है यानी अगस्त 2025 से कई नियमों में बदलाव होने वाला है. इसमें UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, LPG तक के दाम के नए दाम शामिल है. आइए जानते हैं आने वाली 1 अगस्त से किन-किन नियमों में बदलाव होने वाले हैं.



UPI के नियम में बदलावअगर आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI ने आपको और अच्छी सुविधा देने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, जो 1 अगस्त से लागू हैं.



  • आप अब दिन में केवल 50 बार ही UPI ऐप के जरिए अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे.
  • मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट को आप दिन में सिर्फ 25 बार चेक कर सकेंगे.
  • AutoPay ट्रांजेक्‍शन जैसे नेटफ्लिक्स या म्यूचुअल फंड की पेमेंट अब सिर्फ 3 समय स्लॉट में ही प्रॉसेस होंगी. इसमें सुबह 10 बजे, दोपहर 1 से 5 बजे और रात 9:30 बजे शामिल है.
  • किसी भी फेल ट्रांजैक्शन के स्टेटस को अब आप 1 दिन में 3 बार चेक कर सकते हैं. हालांकि, फेल ट्रांजैक्शन में 90 सेकंड का गैप होना जरूरी है.


क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलावअगर आप SBI का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, तो 11 अगस्त से SBI अपने कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद करने वाला है.



LPG सिलेंडर की कीमत में बदलावहर बार की तरह इस बार भी 1 तारीख से LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव होने वाले हैं. इसमें LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी भी हो सकती है और कटौती भी हो सकती है.

Loving Newspoint? Download the app now