नई दिल्ली: शुक्रवार, 11 जुलाई को मार्केट खुलते ही ब्रोकिंग और ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के शेयरों में हैवी वॉल्यूम के साथ ट्रेडिंग होते हुए देखा जा रहा है। जिसके चलते शेयरों में करीब 6% की बड़ी तेजी देखने को मिली है। जिस वजह से आज शेयर का भाव 2250 रुपए पर पहुंच गया है। बीके गुरुवार के दिन शेयर 2119 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। आज की तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 18494 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। शामिल आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के शेयरों में आज की तेजी की मुख्य वजह कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट के बेहतरीन परफॉर्मेंस को माना जा रहा है। जिसमें कंपनी ने नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू, Ebitda, Ebitda मार्जिन और एयूएम सभी मोर्चे पर जोरदार तेजी की बढ़त को रिपोर्ट किया है। जो दिखता है कि कंपनी का व्यवसाय सही चल रहा है।
आईए जानते हैं आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट कैसा रहा है?
1– FY26 के जून क्वार्टर में आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल दर साल के आधार पर 28% से बढ़कर के 94 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 73 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
2– आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का टोटल रेवेन्यू सालाना आधार पर 16% से छलांग लगा करके 284 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 245 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ था।
3– इस बार के जून क्वार्टर में आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट सालाना आधार पर 27% से बढ़कर के 87797 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले फाइनेंशियल ईयर 2025 के जून क्वार्टर में 69018 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
4– आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का म्यूचुअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूशन रिवेन्यू 27% की सालाना दर से उछल करके 113 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
5– एसेट अंडर मैनेजमेंट में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 54% की है।
6– एक्टिव क्लाइंट फैमिलीज सालाना आधार पर 19% से ग्रो करके 12330 पर पहुंच गई है वहीं पिछले 12 महीने में रिलेशनशिप मैनेजर की संख्या 22 से बढ़ी है इस प्रकार टोटल संख्या 382 पर पहुंच गई है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
आईए जानते हैं आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट कैसा रहा है?
1– FY26 के जून क्वार्टर में आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल दर साल के आधार पर 28% से बढ़कर के 94 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 73 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
2– आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का टोटल रेवेन्यू सालाना आधार पर 16% से छलांग लगा करके 284 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 245 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ था।
3– इस बार के जून क्वार्टर में आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट सालाना आधार पर 27% से बढ़कर के 87797 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले फाइनेंशियल ईयर 2025 के जून क्वार्टर में 69018 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
4– आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का म्यूचुअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूशन रिवेन्यू 27% की सालाना दर से उछल करके 113 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
5– एसेट अंडर मैनेजमेंट में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 54% की है।
6– एक्टिव क्लाइंट फैमिलीज सालाना आधार पर 19% से ग्रो करके 12330 पर पहुंच गई है वहीं पिछले 12 महीने में रिलेशनशिप मैनेजर की संख्या 22 से बढ़ी है इस प्रकार टोटल संख्या 382 पर पहुंच गई है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
सिराज को स्ट्राइक देने का फैसला गलत, जडेजा को जोखिम उठाना चाहिए था : अनिल कुंबले
भागलपुर के जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, ग्रामीण सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर उठाई आवाज
मेरठ में कावड़ यात्रा व सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल कॉलेज 23 जुलाई तक बंद
लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला! राज बनकर प्रेमजाल में फंसाया, 8 महीने किया दुष्कर्म, दो बच्चों का बाप निकला अकरम