टेस्ला मोटर्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी यानी CFO भारतीय मूल के वैभव तनेजा हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वैभव तनेजा की सैलरी भारतीय मूल के गूगल सीईओ सुंदर पिचाई और भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नारायण नडेला से भी ज्यादा है. CFO के पद पर अब तक की सबसे ज्यादा सैलरीटेस्ला मोटर्स के CFO वैभव तनेजा की सैलरी अब तक की CFO पद की सबसे ज्यादा सैलरी है. ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वैभव तनेजा की साल 2024 की सैलरी 139 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1155 करोड़ रुपये से भी ज्यादा थी. यह सैलरी उनकी बेस सैलरी से कहीं ज्यादा है. वैभव तनेजा की यह कमाई स्टॉक ऑप्शन और इक्विटी अवॉर्ड के जरिए हुई है, जो उन्हें प्रमोशन मिलने के बाद मिले हैं. गूगल और माइक्रोसॉफ्ट सीईओ को छोड़ा पीछेबात करें सुंदर पिचाई और सत्य नारायण नडेला की सैलरी की तो, साल 2024 में सुंदर पिचाई की सैलरी 10.7 मिलियन डॉलर से ज्यादा रही है और सत्य नारायण नडेला की सैलरी 79.1 मिलियन डॉलर के करीब रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय से वैभव तनेजा की पढ़ाईवैभव तनेजा ने साल 1999 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में बैचलर डिग्री की पढ़ाई की, जिसके बाद साल 2000 में उन्होंने ICAI से चार्टर्ड अकाउंटेंट की और साल 2006 में उन्होंने अमेरिका से CPA की डिग्री हासिल की. वैभव तनेजा साल 2017 में टेस्ला से जुड़ें.पहले वैभव तनेजा पहले सोलर सिटी अमेरिकी कंपनी में काम करते थे. बाद में इस कंपनी को टेस्ला ने खरीद लिया. यहां पर वैभव तनेजा ने वाइस प्रेसिडेंट और बाद में कॉर्पोरेट कंट्रोलर के पद पर काम किया.
You may also like
जोधपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, वीडियो में जानें सुरक्षा एजेंसियों ने चप्पा-चप्पा खोजा
आधुनिक हथियारों के साथ 5 लेयर की सुरक्षा, हर वक्त साथ रहते थे 50 बंदूकधारी, मारा गया सबसे बड़ा नक्सली
इंग्लैंड दौरे के लिए कब होगी भारतीय टीम की घोषणा, कौन होगा कप्तान?, पढ़ें पूरी खबर विस्तार से
कुख्यात सीरियल किलर 'डॉक्टर डेथ' दौसा से गिरफ्तार, वीडियो में जानें 50 से अधिक हत्याओं का है आरोपी
UP के पुलिसवालों को मिली गुड न्यूज, अब एक ही जिले में ड्यूटी कर सकेंगे हसबैंड और वाइफ