Next Story
Newszop

बोनस शेयर पाने के लिए सब खरीद रहे है इस Multibagger Stock को; आज आखिरी मौका जल्दी खरीद लो

Send Push
नई दिल्ली: मल्टीबैगर स्टॉक कूल कैप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में फिर से तेजी के साथ ट्रेड करते हुए नजर आ रही है। आज सुबह मार्केट खुलते ही शेयर में 2.95% की तेजी देखने को मिली है। जिसके चलते शेयर 830 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। बीते गुरुवार को शेयर 805 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। आज की इस बड़ी तेजी के पीछे का मुख्य कारण स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के एक्स डेट को माना जा रहा है। अर्थात आज आखिरी मौका है जब आप इस शेयर को खरीद करके इसके स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का लाभ उठा सकते हैं। इसी बढ़िया मौके की वजह से आज बायर्स की Cool Caps Industries Ltd शेयर में रुचि बढ़ी है।



कूल कैप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 को निर्धारित किया गया है। यानी 3 जुलाई 2025 आज इसकी एक्स डेट है। अगर आज आप शेयर खरीदेंगे तो 4 जुलाई 2025 (रिकॉर्ड डेट तक) आपके डिमैट अकाउंट में शेयर आ जाएगा। जिस वजह से आप स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के काबिल माने जाएंगे। ध्यान रहे रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन तक कंपनी के शेयर को डिमैट अकाउंट में होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए योग्य माना जाता है।



कूल कैप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड पिछले 1 साल में 140% का रिटर्न दे चुका है। कंपनी का मार्केट कैप मात्र 915 करोड रुपए है। इस वजह से यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। बीते दिनों कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। अर्थात कंपनी अपने 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर को 2 रुपए की फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में बदल देगी। इसके अलावा कंपनी ने बोनस शेयर का भी ऐलान किया था। स्टॉक स्प्लिट करने के बाद शेयर की संख्या बढ़ जाती है लेकिन उसी अनुपात में ही शेयर की वैल्यू भी घट जाती है। स्टॉक स्प्लिट से शेयर होल्डिंग्स की वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ता।



कितना मिलेगा बोनस शेयरकूल कैप्स इंडस्ट्रीज कंपनी ने अपने निवेशक को हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त बोनस शेयर (1:1 अनुपात में) देने का भी ऐलान किया है जो निवेशक 4 जुलाई से पहले इस कंपनी के शेयर को खरीद लेंगे उन्हें हर एक होल्डिंग वाले शेयर पर एक अतिरिक्त बोनस शेयर दिया जाएगा।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)



Loving Newspoint? Download the app now