Next Story
Newszop

सेंसेक्स में 288 अंकों की गिरावट, तो निफ्टी 25,500 के लेवल के नीचे हुआ क्लोज़, मेटल सेक्टर में बढ़त

Send Push
नई दिल्ली: बुधवार को शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 हरे निशान पर बंद हुए. बुधवार को सेंसेक्स 83,790 के लेवल पर खुला था और दिन के आख़िर तक यह 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,409 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 ने बुधवार को 25,588 को ओपनिंग दी और यह 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,453 के लेवल पर बंद हुआ.



मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में भी गिरावट देखने को मिली. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.18 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.20 प्रतिशत की गिरावट आई.



ये रहे टॉप गेनर और लूजर्स

निफ्टी 50 के टॉप गेनर की बात करें, तो इसमें सबसे टॉप पर टाटा स्टील का स्टॉक रहा, जिसमें 3.64 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. इसके बाद जेएसडब्लयू स्टील में 2.95 प्रतिशत की बढ़त, एशियन पेंट्स में 2.11 प्रतिशत की बढ़त, अल्ट्राटेक सीमेंटस् में 1.86 प्रतिशत की बढ़त, मारुति सुज़ुकी में 1.45 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.



वहीं निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स की बात करें, तो इसमें श्रीराम फाइनेंस का स्टॉक को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ, जो 2.81 प्रतिशत तक लुढ़क गया. इसके बाद एचडीएफसी लाइफ में 2.5 प्रतिशत की गिरावट, इंडसइंड बैंक में 2.44 प्रतिशत की गिरावट, बजाज फिनसर्व में 2.24 प्रतिशत की गिरावट और एलएंडटी में 1.91 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.



सेक्टोरल इंडेक्स

शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद निफ्टी मेटल में बढ़त देखने को मिली, जो 1.41 प्रतिशत तक बढ़ गया. इसके बाद निफ्टी फार्मा में 0.32 प्रतिशत की बढ़त, निफ्टी ऑटो में 0.32 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.



इसके बाद, निफ्टी रियल्टी में सबसे ज़्यादा गिरावट देखी गई, जो 1.44 प्रतिशत तक लुढ़क गया. इसके बाद निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज़ में 0.97 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 0.91 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.83 प्रतिशत की गिरावट और निफ्टी बैंक में 0.80 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.

Loving Newspoint? Download the app now