नई दिल्ली: ग्लोबल लेवल की नामी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली और भारत के मार्केट की मशहूर ब्रोकरेज निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड सहित कई बड़ी ब्रोकरेज हाउस ने हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Healthcare Global Enterprises Ltd) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है।
बुधवार के दिन मॉर्गन स्टेनली, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, मोतिलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड और प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने मिलकर हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी के करीब 63 लाख इक्विटी शेयर को खरीद लिया है। 63 लाख इक्विटी शेयर का अर्थ कंपनी के 4.52% हिस्सेदारी से है।
डील की वैल्यूआंकड़ों के मुताबिक इस पूरी लेनदेन की कुल वैल्यू करीब 473.85 करोड़ रुपए आंकी गई है। जानकारी के अनुसार हेल्थकेयर ग्लोबल इंटरप्राइजेज कंपनी की हर एक शेयर को 695 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से लेनदेन किया गया है।
सेलर कौन?इस बड़ी डील में सेलर पक्ष का नाम एसेसो कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड है। यह सेलर पक्ष लग्ज़मबर्ग आधारित सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के साथ एसोसिएट है।
यह खबर संभवत शुक्रवार के ट्रेडिंग सत्र में इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकता है। जिस वजह से मार्केट खुलने के बाद हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज शेयर में हलचल दिख सकती है। गुरुवार को शेयर 0.93% की गिरावट के साथ 688 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।
हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज शेयर ने पिछले 6 महीने में 38% रिटर्न, पिछले 3 महीने में 25% रिटर्न और पिछले 1 महीने में 5% का रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
बुधवार के दिन मॉर्गन स्टेनली, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, मोतिलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड और प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने मिलकर हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी के करीब 63 लाख इक्विटी शेयर को खरीद लिया है। 63 लाख इक्विटी शेयर का अर्थ कंपनी के 4.52% हिस्सेदारी से है।
डील की वैल्यूआंकड़ों के मुताबिक इस पूरी लेनदेन की कुल वैल्यू करीब 473.85 करोड़ रुपए आंकी गई है। जानकारी के अनुसार हेल्थकेयर ग्लोबल इंटरप्राइजेज कंपनी की हर एक शेयर को 695 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से लेनदेन किया गया है।
सेलर कौन?इस बड़ी डील में सेलर पक्ष का नाम एसेसो कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड है। यह सेलर पक्ष लग्ज़मबर्ग आधारित सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के साथ एसोसिएट है।
यह खबर संभवत शुक्रवार के ट्रेडिंग सत्र में इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकता है। जिस वजह से मार्केट खुलने के बाद हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज शेयर में हलचल दिख सकती है। गुरुवार को शेयर 0.93% की गिरावट के साथ 688 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।
हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज शेयर ने पिछले 6 महीने में 38% रिटर्न, पिछले 3 महीने में 25% रिटर्न और पिछले 1 महीने में 5% का रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
भारत के नए फिनिशर बने अर्शदीप सिंह, पहले ऑस्ट्रेलिया ए को कूटा, फिर मोहम्मद रिजवान को किया ट्रोल
राफेल की मेटियोर मिसाइलों से टक्कर के लिए पाकिस्तान को AIM-120 दे रहा अमेरिका, जानें मुनीर से क्यों दोस्ती बढ़ा रहे ट्रंप
क्या लौट आए विदेशी निवेशक? आज मार्किट खुलने से पहले जाने कमाई वाले टॉप 20 स्टॉक्स, नोट करे टारगेट और स्टॉप लॉस
जयपुर-अजमेर हाईवे पर सिलेंडर ब्लास्ट से हड़कंप: LPG ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक धमाके, 7 वाहन जले
मोहम्मद शमी अब कैसे करेंगे टीम इंडिया में वापसी... सेलेक्टर्स का प्लान आया सामने, इस वजह से कटा टीम से पत्ता