इस हफ्ते सोना और चांदी दोनों की चमक और तेज हो गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़े बताते हैं कि सोना 1,557 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. 11 अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत जहां 93,353 रुपए थी, वहीं 17 अप्रैल को यह बढ़कर 94,910 रुपए पहुंच गई, जो अब तक का सर्वोच्च स्तर (All-Time High) है.चांदी भी पीछे नहीं रही. इसी हफ्ते इसमें 2,222 रुपए प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई. 11 अप्रैल को चांदी की कीमत 92,929 रुपए प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 95,151 रुपए हो चुकी है. हालांकि, चांदी का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर 28 मार्च को आया था, जब यह 1,00,934 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी. कैरेट के हिसाब से क्या है सोने की कीमत
- 24 कैरेट : 94,910 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट : 86,938 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट : 71,189 रुपए प्रति 10 ग्राम
- शुद्धता की गारंटी: सर्टिफाइड गोल्ड में हमेशा उसकी शुद्धता (जैसे 22K या 24K) तय होती है. इसमें हॉलमार्क होता है, जो इसे सरकारी स्तर पर जांचा-परखा साबित करता है.
- भरोसेमंद निवेश: जब आप हॉलमार्क वाला सोना खरीदते हैं, तो यह आगे चलकर बेचने या गिरवी रखने में ज्यादा वैल्यू देता है.
- रीसेल में आसानी: सर्टिफाइड गोल्ड को ज्वेलर्स आसानी से स्वीकार करते हैं, और आपको उसकी असली कीमत मिलती है.
- धोखाधड़ी से सुरक्षा: बिना सर्टिफिकेट वाले गोल्ड में मिलावट की संभावना रहती है. सर्टिफाइड गोल्ड से आप नकली या मिलावटी सोना खरीदने से बचते हैं.
- बिल और डॉक्युमेंटेशन: सर्टिफाइड गोल्ड के साथ हमेशा पक्का बिल और जरूरी कागज मिलते हैं, जो भविष्य में क्लेम या रीसेल के समय बहुत काम आते हैं.
- मान्यता प्राप्त ज्वेलर्स से खरीदें: हमेशा BIS हॉलमार्क वाले गोल्ड की खरीद करें और सिर्फ रजिस्टर्ड ज्वेलर्स से ही लें — ये आपकी सुरक्षा और निवेश दोनों को मजबूत बनाता है.
You may also like
IPL 2025: 14 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर बना डाला ये शानदार रिकाॅर्ड, जानें इसके बारे में
स्कूल के मालिक की गन्दी करतूत, नौवीं की छात्रा से की छेड़छाड़ पीड़िता ने रो रो कर खुद बताया उसके साथ क्या हुआ ⑅
बड़ी शातिर निकली लेडी क्रिमिनल, प्राइवेट पार्ट में रिवॉल्वर छिपाकर जेल ले गई, जाने फिर क्या हुआ ⑅
बुलंदशहर में बकरी के साथ दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच
कर्नाटक में छात्रों के जनेऊ उतारने पर भाजपा नेता प्रेम शुक्ला भड़के, कहा-'सिद्धारमैया सरकार को हिंदुओं से नफरत'