नई दिल्ली: आज कल हर कोई एटीएम का इस्तेमाल करता है, ऐसे में एटीएम इस्तेमाल करने वालों के लिए एक जरूरी खबर सामने आईं है. अगर आप भी एटीएम का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए है. एटीएम के नियम में कुछ बदलाव होने वाला है. दरअसल एटीएम के चार्ज में बदलाव हो रहा है. रिपोर्टस के मुताबिक, आरबीआई की तरफ से नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद दूसरे बैंक से एटीएम के जरिए पैसे निकालना अब महंगा हो जाएगा. क्या बदलाव होगा ये बदलाव 1 मई 2025 से होने वाला है. अभी दूसरे बैंक के एटीएम से एक तय लिमिट के बाद पैसे निकालने पर 17 रुपये लगते है अब वहीं 19 रुपये लगेंगे. इसके साथ ही बैलेंस चेक करने का चार्ज भी 7 रुपये से बढ़ाकर 9 रुपये कर दिया गया है. क्यों बढ़ गया है चार्जएटीएम नेटवर्क ऑपरेटर और व्हाइट लेबल एटीएम कंपनियों की तरफ से इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मांग हो रही थी.एटीएम चार्ज बढ़ाने की वजह है उनका मेंटिनेंस और ऑपरेशन खर्च जो पहले की तुलना में बढ़ गया है. एटीएम चार्ज बढ़ जाने से कस्टमर्स को अब नॉन होम बैंक एमटीए से पैसे निकालने या फिर बैलेंस चेक करने पर ज्यादा चार्ज देना होगा. बढ़े हुए चार्ज से बचने के लिए क्या करेंइस बढ़े हुए चार्ज से बचने के लिए आपको अपने होम बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करना चाहिए या फिर डिजिटल पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहिए. आरबीआई के निर्देशानुसार 1 मई 2025 से कैश निकालने पर अब पहले से अधिक चार्ज देना होगा.
You may also like
Travel Tips: इन पांच पयर्टक स्थलों के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है लद्दाख, आज ही बना लें घूमने का प्लान
Light Rain and Thunderstorms Expected in Jammu & Kashmir Today, Says IMD
पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन
Jharkhand Weather Update: Mercury Soars Above 41°C, Heatwave Conditions Return
बीसीसीआई ने 2024-25 सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा की, ऋषभ पंत को मिला प्रमोशन