Next Story
Newszop

लिस्टिंग गेन के बाद 11 साल तक गिरावट में रहा पावर सेक्टर का यह पेनी स्टॉक, अब घाटा पूरा होने का समय, लगातार हो रही बाइंग

Send Push
शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन इन सभी बातों से अलग कुछ पेनी स्टॉक में हलचल हो रही है. कोई पेनी स्टॉक खबरों में उस समय आता है, जबकि वह रिटेल इवेस्टर्स की उम्मीदों के अनुसार लगातार तेज़ी में रहे. पावर सेक्टर का एक ऐसा ही स्टॉक रतन इंडिया पावर है, जिसमें पिछले सप्ताह से लगातार तेज़ी बनी हुई है.



RattanIndia Power Ltd के शेयर मंगलवार को 1.80% की तेज़ी के साथ 15.80 रुपए के लेवल पर बंद हुए. स्टॉक में आने वाले दिनों में भी तेज़ी बनी रह सकती है. कंपनी का मार्केट कैप 8.49 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में यह स्टॉक 12% की तेज़ी दिखा चुका है.



रतन इंडिया पावर के शेयर सोमवार को भी तेज़ी में रहे थे. स्टॉक मंगलवार को एक बार फिर तेज़ी में रहा. कंपनी ने हाल के महीनों में भारतीय शेयर बाजार में अपने शेयरों की मांग में लगातार बढ़ोतरी देखी है. सिर्फ जून 2025 में ही स्टॉक 35% तक बढ़ चुका है. यह मई 2024 के बाद से इसका सबसे बड़ा मंथली गेन है. स्टॉक पिछले चार माह से बढ़त में है, जिसमें स्टॉक में कुल 72% का लाभ हुआ है.



रतन इंडिया पावर कंपनी ने अपने शेयर प्राइस की बढ़ोतरी के जवाब में एक्सचेंज फाइल में कहा कि लागू नियमों के तहत प्रकटीकरण की आवश्यकता वाली कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी या घोषणा नहीं की गई, न ही ऐसी कोई जानकारी रोकी गई.



स्टॉक की जर्नी उतार चढ़ाव भरीरतन इंडिया पावर का शेयर प्राइस जून 2024 में 21 रुपए के अपने 12 साल के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अगले महीनों में निरंतर बिक्री दबाव में रहा और फरवरी 2025 तक अपने हाई लेवल से लगभग 60% की गिरावट में आ गए. हालांकि यह मार्च 2025 में 10% लाभ के साथ अपनी लंबे समय से चली आ रही गिरावट को तोड़ने में कामयाब रहा और अगले तीन महीनों तक यह गति जारी रही.



कमज़ोरी के लंबे दौर के बाद मज़बूत वापसी के बावजूद रतन इंडिया पावर शेयर अभी भी अपने ऑल टाइम हाई 45 रुपए से काफ़ी नीचे कारोबार कर रहा है, जिसे इसने अक्टूबर 2009 में अपने लिस्टिंग वर्ष में छुआ था. तब से इसके वार्षिक प्रदर्शन को देखें तो स्टॉक अगले 11 वर्षों में से सात साल घाटे में रहा.



रतन इंडिया पावर के शेयर साल 2023 में 126% की बढ़त में रहे. इसके बाद कैलेंडर वर्ष 2024 में 52% की और बढ़त हुई. चालू वर्ष में अब तक इस स्टॉक में 13% की और बढ़त हुई है.

Loving Newspoint? Download the app now